बलरामपुर. प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी जोरो पर है. 31 जनवरी तक ही धान की खरीदी राज्य सरकार कर रही है. ऐसे में हजारों किसानों को धान खरीदी की लिमिट कम होने की चिंता सताने लगी थी. ऐसे समय में जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव ने धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर किसानों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली थी. इसके साथ ही उन्होंने किसानों को उनकी मदद के लिए आश्वस्त किया था.
वहीं कृषि मंत्री रामविचार नेताम के पहल पर समितिवार पंजीकृत किसानों के संख्या के आधार पर शासन ने जिले के खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की लिमिट बढ़ा दी है. जिससे क्षेत्र के किसानों में हर्ष व्याप्त है. इधर खरीदी लिमिट बढ़ाए जाने की घोषणा की बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम के प्रति आभार व्यक्त किया है.
दरअसल, कुछ दिनों से किसान खरीदी केंद्रों में धान की लिमिट बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे, और किसानों की मांगों के संबंध में जिला पंचायत धीरज सिंहदेव ने कल ही कलेक्टर राजेंद्र कटारा से चर्चा कर कृषि मंत्री रामविचार नेताम को अवगत कराया था. जिसके बाद कृषि मंत्री के पहल पर राज्य सरकार ने किसानों की संख्या के मुताबिक समितिवार खरीदी केंद्रों में धान का लिमिट बढ़ा दिया है.
बता दें कि, खरीफ सीजन में धान के अधिक पैदावार से किसान खुश थे, लेकिन गिरदावरी के अनुपात में खरीदी नहीं हो पाने से उन्हें संकट के काले बादलों ने घेर लिया था. अन्नदाताओं के चेहरों पर शिकंज साफ झलक रहा था. ऐसे समय में सरकार की निर्णायक पहल ने किसानों को राहत दे दी है.
