बलरामपुर. प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की मियाद अपने अंतिम चरण में है, और धान खरीदी के लिए एक ही दिन बाकी है. ऐसे में किसानों को टोकन ना कटने और समितिवार पंजीकृत किसानों के अनुपात में धान खरीदी की लिमिट नहीं बढ़ने की चिंता सताने लगी थी. वहीं किसानों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले कृषि मंत्री रामविचार नेताम के मार्गदर्शन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव ने मोर्चा संभालते हुए जिले के किसानों की समस्याओं से मुखातिब होकर कलेक्टर राजेंद्र कटारा और खाद्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. जिसके बाद मंत्री नेताम की पहल रंग लाई और समितिवार किसानों की संख्या को चिह्नित करते हुए खरीदी लिमिट बढ़ाते हुए टोकन नहीं काटने की समस्या से किसानों को निजात मिल गई है. इधर किसान कृषि मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा की गई पहल को लेकर उनके प्रति आभार प्रकट करते नजर आ रहे है.
बता दें कि, इस वर्ष धान खरीदी को लेकर प्रदेश सरकार ने टोकन काटने की ऑनलाइन व्यवस्था की है. लेकिन खरीदी केंद्रों में पंजीकृत किसानों की संख्या के अनुपात में खरीदी लिमिट कम होने से किसानों को धान नहीं बेच पाने की समस्या सता रही थी और हालिया दिनों में कुछ खरीदी केंद्रों की लिमिट मंत्री रामविचार नेताम के पहल पर बढ़ाई गई थी. बावजूद इसके कुछ समितियों में किसानों की संख्या के अनुरूप लिमिट नहीं बढ़ पाई थी. ऐसे में एक बार फिर मंत्री रामविचार नेताम की पहल पर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था और सरकार से अनुमति मिलने के खरीदी लिमिट बढ़ा दी गई है.
वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव का कहना है कि धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में किसानों को हताश ना होना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए. किसानों की चिंताओं से कृषि मंत्री रामविचार नेताम को अवगत कराया गया था और उनकी पहल पर अब किसानों का पूरा धान समर्थन मूल्य पर बिक जाएगा. उन्होंने जिले के किसानों की ओर से मंत्री रामविचार नेताम के प्रति आभार प्रकट किया है.
