
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)…भारत -पाक सीमा पर तनाव की स्थिति निर्मित होने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर देश भर में अलर्ट जारी किया गया है..इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस हेड क्वार्टर ने भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये है..जिसके बाद बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में जिलामुख्यालय में मॉकड्रिल की कार्यवाही की गई..इस दौरान सरप्राईज चेकिंग की गई..

दरअसल आज सुबह से ही डीएसपी मुख्यालय याकूब मेनन व रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन के नेतृत्व में बीडीएस का दस्ता,डॉग स्क्वायड,और पुलिस के जवान जिलामुख्यालय की सड़कों पर नजर आये..इस दौरान पुलिस ने शहर के प्रमुख स्थानों सब्जी बाजार, मेन रोड,जिला अस्पताल और रिहायशी इलाकों में सरप्राईज चेकिंग की..

वही सुबह – सुबह पुलिस की सरप्राईज चेकिंग का कौतूहल का विषय बनी रही..नगरवासियों को पुलिस की मॉकड्रिल की कार्यवाही को समझने में समय जरूर लगा..बाद में नागरिकों का समर्थन भी पुलिस को मिला !..
बता दे की इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के लांच होने के बाद देश के 244 शहरों में मॉकड्रिल किया गया था..जिसमें छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले को भी शामिल किया गया था!..