
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश के प्रायमरी से मिडिल स्तर के सरकारी स्कूलों में बच्चों को परोसे जानी वाली मिड डे मिल हमेशा से सुर्खियों में रहा है. मिड डे मिल क्वालिटी को लेकर सुर्खियां बटोरता रहा है, लेकिन इस बार जिले के ग्राम झलारिया में मिड डे मिल के चावल के बदले पैसे की डिमांड ने इसे सुर्खियां बटोरने पर मजबूर कर दिया है, और एक सहायक शिक्षक की नाजायज डिमांड की शिकायत सेल्समैन ने कलेक्टर से कर दी है. इधर कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है, और जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही की बात कही जा रही है.
दरअसल, यह पूरा मामला बलरामपुर ब्लाक के झलारिया गांव का है. प्रायमरी स्कूल झलारिया में पदस्थ सहायक शिक्षक पर मिड डे मिल (मध्याह्न भोजन) के चावल के बदले पैसे की मांग सरकारी राशन दुकान के सेल्समैन से कर रहा था. ऐसा सेल्समैन का धरम देव प्रसाद यादव का कहना है. जिसकी शिकायत भी उसने की है.
इधर एक सहायक शिक्षक के इस कृत्य से हैरान शिक्षा विभाग ने जांच टीम गठित कर दी है. सहायक संचालक शिक्षा आशा रानी टोप्पो का कहना है कि, शिकायत गंभीर है. उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद जांच टीम मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी.
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इन दिनों गर्मी की छुट्टी है, और ऐसे समय में किसी शिक्षक पर इस तरह का आरोप लगना, अपने आप में संदेहास्पद है. बहरहाल जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा, कि आखिर माजरा क्या है?