
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश के सामरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उदेश्वरी पैंकरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है..इस वीडियो में विधायक सुशासन तिहार के तहत लगाये जा रहे शिविरों में जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारियां विस्तृत तौर पर नही देने और गुमराह करने का आरोप लगाती दिख रही है..विधायक यही नही रुक रही है.. सुशासन तिहार को ही कागजी खानापूर्ति बता रही है!.
दरअसल यह वीडियो राजपुर नगर पंचायत में आयोजित समाधान शिविर का बताया जा रहा है.. जहां सामरी विधायक उदेश्वरी पैंकरा पहुंची हुई थी..विधायक शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित कर रही थी..और उन्होंने कह दिया की..अधिकारी सुशासन तिहार में कागजी खानापूर्ति कर रहे है..जनता को हितग्राहीमूलक योजनाओं की ठीक से जानकारी ही नही दे रहे है..सुशासन तिहार में मिले शिकायतों का निराकरण जनता को गुमराह करके किया जा रहा है!..
प्रदेश में एक ओर जहां मई के इस महीने में चिलचिलाती धूप में मुखिया विष्णुदेव साय गांवों में पहुंचकर चौपाल लगा रहे है..लोगो की समस्याएं सुन रहे है..तो वही भाजपा की महिला विधायक सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता को नहीं देने का आरोप लगाती दिख रही है!
बहरहाल विधायक उदेश्वरी पैंकरा अधिकारियों से नाराज क्यों चल रही है..यह तो वे ही बता सकती है..लेकिन विधायक को ऐसा क्यों लग रहा है.. की अधिकारी खानापूर्ति कर रहे है..ऐसे में समाज के अंतिम पंक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का दावा करने वाली सुशासन की सरकार की योजनाएं लोगो तक क्या सच में नही पहुंच पा रही..यह सबसे अहम सवाल है..