
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के राजपुर बस स्टैंड में परिवहन विभाग और पुलिस की टीम ने कार्यवाही की है. इस दौरान 41 यात्री बसों की जांच की गई. जिसमें से तीन बसों पर 28 हजार 500 ₹ जुर्माने की कार्यवाही की गई है.
दरअसल, लंबे समय बाद एनएच 343 पर चलने वाली यात्री बसों की सुविधाएं सड़क की ही तरह बदहाल हो चली थी. कई बसों में तो बगैर किराया पर्ची के परिचालन बस ऑपरेटरों की मनमानी से किया जा रहा था. इसके साथ कण्डम बसों में यात्रियों को ठूस-ठूस कर चलाने की ,यात्री किराया में अंतर की शिकायतें मिल रही थी.
वही परिवहन विभाग और पुलिस की टीम ने सड़कों पर दस्तक दे दी है. जिला परिवहन अधिकारी यशवंत यादव का कहना है कि बस ऑपरेटरों को समझाइश दी जा रही है, और लगातार अभियान चलाते हुए यात्री बसों की जांच व कार्यवाहियां जारी रहेगी.