
बलरामपुर..सामरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की महिला विधायक उदेश्वरी पैंकरा के पति पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैंकरा को भाजपा ने प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है!.
बता दे की पेशे से शिक्षक रहे सिद्धनाथ पैंकरा नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे..और 2003 से 2013 तक विधानसभा में सामरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था..सिद्धनाथ इस दौरान संसदीय सचिव भी रहे..2013 के बाद सिद्धनाथ को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था,.. वही 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में सामरी सीट से भाजपा ने सिद्धनाथ की पत्नी उदेश्वरी पैंकरा को अपना प्रत्याशी बनाया था..और उदेश्वरी पैंकरा मौजूदा दौर में विधायक है!..
आखिर क्या हुई गलती!..
साल 2025 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सिद्धनाथ पैंकरा ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था..इस दौरान उन पर आरोप लगे थे..की उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशी का नामांकन वापस कराया..वही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भी सिद्धनाथ पैंकरा ने बागी रुख अख्तियार किया था..और बागी होकर नामांकन भरा था..लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा..14 सदस्यों वाली बलरामपुर जिला में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में उन्हें 05 वोट मिले थे!..
इधर सिद्धनाथ पैंकरा ने अपनी हार का ठीकरा कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के सिर फोड़ा था..और कई गंभीर आरोप लगाए थे..और आखिरकार अनुशासन की पार्टी में अनुशासनहीनता के बाद सिद्धनाथ पार्टी से निष्कासित कर दिए गए!..