बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण संपन्न हो गया है और गांव की सरकार में नये जनप्रतिनिधि चुन लिये गये है. कल हुए चुनाव में क्षेत्र की जनता की नजर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 पर रही और इस क्षेत्र से एक बार फिर धीरज सिंहदेव ने 30 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की है. हालांकि इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है.
क्षेत्र में युवाओं के बीच लोकप्रिय रहे धीरज ने पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अपनी किस्मत साल 2015 में आजमायी. यह वह साल था जब राजस्व जिले का दर्जा मिलने के बाद जिले में पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए. प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के करीबियों में गिने जाने वाले धीरज सिंहदेव ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था और अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को पटखनी देते हुए 10 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की थी और धीरज सिंहदेव को जिला पंचायत में संचार एवं संकर्म विभाग का सभापति बनाया गया था.
साल 2020 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. इस दौरान धीरज सिंहदेव ने प्रदेश सरकार के नीतियों का खुलकर विरोध किया..जनआंदोलनों में उन्होंने हिस्सा लिया. उनकी लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ता चला गया. 2020 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धीरज सिंहदेव के निर्वाचन क्षेत्र का परिसिमन हुआ और आरक्षण रोस्टर में क्षेत्र कमांक 8 जिला पंचायत की यह सीट सामान्य महिला के आरक्षित कर दी गई थी. तब धीरज सिंहदेव के समर्थकों में नाराजगी की लहर दौड़ गई थी. वही धीरज के समर्थकों ने उनकी माता राधा सिंहदेव को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़वाने फैसला लिया. राधा सिंहदेव ने 20 हजार मतों से जीत दर्ज करते हुए..जिला पंचायत पहुंची और उन्हें बलरामपुर जिला पंचायत का उपाध्यक्ष चुना गया था.
2025 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य की क्षेत्र क्रमांक 8 वाली सीट आरक्षण में सामान्य महिला की जगह सामान्य पुरुष हो गई. इस बार फिर धीरज सिंहदेव चुनाव मैदान में नजर आये. चुनाव से पहले ही क्षेत्र में चर्चा रही की धीरज सिंहदेव भारी मतों से जीत दर्ज कर सकते है और जनाधार भी धीरज के पक्ष में रहा. धीरज सिंहदेव इस चुनाव में एकमात्र ऐसे प्रत्याशी रहे. जो अपने चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में नहीं निकले और ना ही उनके समर्थक चुनाव प्रचार करते देखे गये. बावजूद जनसरोकार से जुड़े इस लोकप्रिय जनप्रतिनिधि ने शानदार जीत दर्ज की.
इसे भी पढ़ें –
UPI से लेनदेन करने वाले यूजर्स को बड़ा झटका, अब इन सर्विस के लिए अलग से देने होंगे पैसे
Sourav Ganguly: सौरव गांगुली सड़क हादसे का शिकार, आपस में टकराई गाड़ियां, जानें अब कैसी है हालत?