Balrampur: दोहरा हत्याकांड का मामला… 3 ग्रामीणों की गिरफ्तारी के बाद बोले मंत्री नेताम… कहा- परिजन संतुष्ट नही तो होगी उच्चस्तरीय जांच!..

बलरामपुर..जिले के डूमरखी जंगल में हुए बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजीत सोनी व युवती किरण काशी की हत्या के मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी और एन एच 343 पर विरोध प्रदर्शन के बीच मंत्री विचार नेताम का बयान सामने आया है..मंत्री नेताम ने कहा है की मृतकों के परिजन अगर पुलिस की जांच से असंतुष्ट है..तो मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जायेगी ..छत्तीसगढ़ सरकार उनके हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है!..

बता दे की 27 मई की सुबह डूमरखी के जंगल में सुजीत सोनी व किरण काशी की लाश पायी गई थी..पुलिस ने प्रारंभिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर वन्य प्राणियों के शिकार के लिए लगाए गए विद्युत तरंगित तार की चपेट में आने से दोनो की मौत होना पाया था..इस मामले में पुलिस ने बड़कीमहरी गांव के 3 ग्रामीणों पश्चिम राम,शिवचरण, शिलाे को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त सामग्रियों को बरामद किया है..वही मृतक सुजीत सोनी के परिजन मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे है!

इस बीच मंत्री रामविचार नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है..की था घटना दुःखद घटना है..और घटनाक्रम के बाद से ही वे पुलिस अधिकारियो के संपर्क में है..मृतक सुजीत को उन्होंने पारिवारिक सदस्य बताते हुए कहा है की..उनके परिजन अगर पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है..तो मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जायेगी..इसके साथ उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन रामानुजगंज विधायक  व कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने दिया है!..