Balrampur: नहीं रहे ASP बरैया… अपनी दबंग कार्यशैली और व्यवहार कुशलता के लिए जाने जाते थे ASP..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले में पदस्थ एडिशनल एसपी निमेश कुमार बरैया का निधन हो गया है..उनके निधन से पुलिस विभाग सहित उन्हे जानने वालो के बीच शोक की लहर दौड़ गई है..एडिशनल एसपी बरैया मूलतः राजनांदगांव जिले के निवासी थे..

Random Image

बता दे कि राज्य पुलिस सेवा 2013 बैच के अधिकारी निमेश कुमार बरैया ने जिले में लगभग 6 माह तक एडिशनल एसपी के पद पर अपनी सेवाएं दी ..राज्य सरकार ने एडिशनल एसपी बरैया  का एमसीबी जिले से स्थानांतरण कर बलरामपुर जिले में पदस्थापना की थी.. 

एडिशनल एसपी निमेश कुमार बरैया को पांच से 6 दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने पर रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.. जहां उपचार के दौरान बीती देर रात निधन हो गया.