सूरजपुर. सरगुजा संभाग के विभिन्न कॉलेजों में अनुसुचित जनजाति वर्ग के छात्रों के गत वर्ष के छात्रवृत्ति वितरण न होने से छात्रों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड रहा है.
बुधवार को आदिवासी युवा छात्र संगठन सूरजपुर ईकाई के पद्दाधिकारीयों द्वारा छात्रों साथ मिलकर सूरजपुर कलेक्टर से मुलाकात कर जल्द-से-जल्द छात्रवृति वितरित करने कि मांग की है.
संगठन के संभागाध्यक्ष जितेन्द्र सोनू मरावी ने बताया कि संभाग के विभिन्न कालेजों के अ.ज.जा वर्ग के छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति नही मिल पाया है. जिससे उन्हे परेशानियों का सामना करना पड रहा है. अधिकांश छात्र-छात्राएं निर्धन परिवार से हैं. जिनकी पढाई छात्रवृति पर निर्भर होती है. हमनें आज कलेक्टर से मिलकर जल्द इस समस्या का निदान करने को कहा है. अगर जल्द ही इस समस्या का निराकरण नही होता है. तो आगामी दिनों में हम उग्र आंदोलन करने हेतू बाध्य होंगे.
वहीं जिले के कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेकर जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है.
ज्ञापन सौंपने दौरान कृष्णनारायण प्रताप सिंह, विजय, प्रकाश सांडिल्य, शिव प्रसाद, सुरेन्द्र करियाम, क्षितिज उईके, डीसी प्रसाद सोरी, रूपेश मरकाम, शिवभजन, जगजीवन सांडिल्य, आनंद मरकाम, विपेन्द्र व काफ़ी संख्या छात्र उपस्थित थे.