Breaking : असिस्टेंट इंजीनियर 20 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार.. दलाल भी चढ़ा ACB के हत्थे… पूर्व सरपंच पति से मांगे थे 40 हज़ार

जांजगीर-चांपा. एन्टी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. जांजगीर के अकलतरा में पदस्थ आरईएस विभाग असिस्टेंट इंजीनियर को पूर्व सरपंच पति से 20 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल अकलतरा में पदस्थ आरईएस विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर सुमीत राजपुत ने किसी काम को कराने के एवज में पूर्व सरपंच पति से 40 हज़ार रुपये की डिमांड की थी. जिसकी शिकायत पूर्व सरपंच पति द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो से की गई.

इसपर ट्रेप कार्रवाई करते हुए एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर को रिश्वत की पहली किस्त 20 हज़ार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इसके साथ ही असिस्टेंट इंजीनियर के निजी सहायक राजकुमार रात्रे को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.