अम्बिकापुर. प्रदेश का अग्रणी न्यूज़ पोर्टल फ़टाफ़ट न्यूज़ डॉट कॉम की ख़बर का एक बार फ़िर बड़ा असर हुआ है. दरअसल शुक्रवार को अम्बिकापुर शहर के नमनाकला में स्थित कार्मेल स्कूल प्रबंधन ने सैकंडों अभिभावकों के पास मेसेज भेजा था. जिसमें लिखा था कि आपका बच्चा अगले क्लास में पहुंच चुका है. इसके साथ ही फीस जमा करने की बात लिखी हुई थी.
इधर देश मे कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के बीच स्कूल प्रबंधन के इस मैसेज ने अभिभावकों को परेशान कर दिया था. की ऐसे समय मे वह फ़ीस चुकता नहीं कर सकते. जिसके बाद इस संबंध में फ़टाफ़ट न्यूज़ डॉट कॉम ने ‘देश कोरोना से लड रहा है.. और ये स्कूल प्रबंधन अभिवावको को फीस जमा करने का भेज रहा है फरमान‘ नामक शीर्षक से ख़बर प्रकाशित किया था.
वहीं ख़बर प्रकाशन के बाद विद्यालय प्रबंधन तत्काल हरकत में आया..और सभी अभिभावकों को नया मैसेज जारी किया. जिसमें लिखा है.. लॉकडाउन अवधि में शुल्क जमा करना अनिवार्य नहीं है. सुविधा अनुसार माता-पिता फीस का भुगतान कर सकते हैं. इसके बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.
पढिये पूरा मामला –
देश कोरोना से लड रहा है.. और ये स्कूल प्रबंधन अभिवावको को फीस जमा करने का भेज रहा है फरमान