उदयपुर- (क्रांती रावत) चौकी केदमा अंतर्गत मई माह में एक अनाचार का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में फरार चल रहे आरोपी मनीनाथ यादव को कोरबा जिले के थाना लेमरू अंतर्गत हनुमान मंदिर से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा अनाचार के आरोपी को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी ईम्मानुएल लकड़ा ने बताया उदयपुर थाना अंतर्गत चौकी केदमा में अनाचार का मामला दर्ज हुआ था । प्रकरण का आरोपी मनीनाथ उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम घटोन जो कि दिव्यांग है।
5 मई को अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से ही फरार चल रहा था। एस पी सरगुजा आर.एस. नायक एवं एसडीओपी गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा आरोपी की खोजबीन प्रारंभ की गई। कोरबा जिले के जंगली क्षेत्र में आरोपी के छिपे होने की सूचना मुखबिर द्वारा मिली। सूचना पर पुलिस बल ने देवपहरी, लामपहार, छातीबहार के जंगलों में अपना खोजबीन जारी रखा तथा कई दिनों की खोजबीन के बाद थाना लेमरू के हनुमान मंदिर से उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। ज्ञात हो कि आरोपी के परिजनों ने चैकी से वृद्ध के कथित रूप से फरार होने का आरोप लगाते हुए अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा था। आरोपी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है तथा आरोपी के परिजनों की अनहोनी की आशंका भी दूर हुई। आरोपी को पकड़ने में एएसआई बिरेन्द्र कुजूर, आरक्षक सोहन राजवाड़े, श्याम संुदर, हरिनंदन सोरी, जगजीवन बेक का सक्रिय योगदान रहा।