जीपीएम..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से रिक्त हुए..मरवाही विधानसभा सीट में उपचुनाव के लिए..अधिसूचना के बाद से नामांकन दाखिले की प्रक्रिया हुई थी..और 19 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र भरा था..और आज नामनिर्देशन पत्रो की स्कूटनी जारी है..इसी बीच बड़ी खबर यह निकलकर आ रही है..की अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया है..
दरअसल आरक्षित सीट मरवाही से अमित जोगी और ऋचा जोगी समेत 2 अन्य लोगो ने जेसीसी की ओर से नामांकन दाखिल किया था..और नामांकन पत्रों की स्कूटनी जारी है..इसी बीच जोगी के जाति प्रमाण पत्र को राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने निरस्त कर दिया है..
वहीं स्कूटनी प्रक्रिया जारी है.. कुछ देर में पता चल जाएगा कौन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.. इसके बाद चुनाव चिन्ह बांटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.. अब देखना होगा कि जोगी की पार्टी से कौन प्रत्याशी होगा..