अमित के समर्थन में दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

जशपुरनगर 

अंतागढ़ उपचुनाव से संबंधित ऑडियो टेप के आधार पर विधायक अमित जोगी को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने की कार्रवाई को लेकर जिले में तीखी प्रतिक्रिया जोगी समर्थकों ने व्यक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस द्वारा की गई इस कार्रवाई के विरोध में जिले के तकरीबन दर्जन भर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित जोगी के समर्थन और पार्टी के कार्रवाई के विरोध में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा कर दी है। इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ताओं ने प्रदेश आलाकमान पर मामले की बिना जांच के जल्दबाजी में कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

अमित जोगी के समर्थन में इस्तीफा देने वालों में जपं जशपुर के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य शशि भगत, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज गुप्ता, युकां के पूर्व जिला महामंत्री सफदर हुसैन, युकां के पूर्व जिलाध्यक्ष ताहिर अली कुनकुरी, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हंसराज अग्रवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्वअध्यक्ष महमूद अली खान, छेराघोघरा के सरपंच मौध मसीह एक्का, टिंकू बंसल, मुकेश गुप्ता शामिल है। जशपुर युकां के पूर्व अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पार्टी से इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता जोगी परिवार के खिलाफ साजिश रचने में शामिल है। अंतागढ़ उपचुनाव मामले में जिस तरीके से मामले की बिना जांच किए अमित जोगी के खिलाफ कार्रवाई की गई है,उससे कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं का आदिवासी नेतृत्व ना उभरने देने की मंशा स्पष्ट होती है। सफदर हुसैन ने कहा कि जोगी परिवार कांग्रेस का सबसे बड़ा जनाधार वाले नेता है। आज भी कोई भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का ताकत रखता है तो वे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ही हैं। लेकिन षड़यंत्र के तहत उन्हें कांग्रेस से बाहर करने की कोशिश की जा रही है।