Surguja: नहीं थम रहा रेत का अवैध कारोबार, रात के अंधेरे में प्रशासन ने दी दबिश, बालू लोड हाईवा समेत जेसीबी जब्त

सीतापुर/अनिल उपाध्याय. प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी क्षेत्र में रेत का अवैध खनन एवं परिवहन थमने का नाम नही ले रहा है। रेत कारोबारी दिन के बजाए अब रात के अंधेरे में अपने मंसूबो को अंजाम दे रहे है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब प्रशासन ने शिकायत के बाद देर रात रेत के अवैध ठिकानों पर दबिश दी। जहाँ मौके पर रेत परिवहन हेतु तीन हाइवा खड़ी थी।जिसमे से रेत से भरी हुई एक हाइवा एवं जेसीबी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उसे जब्त कर लिया।देर रात प्रशासन द्वारा मारे गए छापे के दौरान हाइवा एवं जेसीबी के चालक मौके से फरार हो गए थे।     

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी पहले 5 मई को जाएंगे अयोध्या, करेंगे रोड शो, जानें किस दिन दाखिल करेंगे नामांकन

जानकारी के अनुसार देर रात ग्राम राधापुर में रेत का अवैध खनन के बाद परिवहन किया जा रहा था। रेत कारोबारी मांड नदी से रेत का अवैध खनन के बाद देर रात उसे खपाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच सूचना के आधार पर प्रशासन ने रेत के अवैध ठिकानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान प्रशासन को मौके पर तीन हाइवा एवं एक जेसीबी खड़ी मिली। जिसमे से रेत भरी हुई एक हाइवा एवं जेसीबी को प्रशासन द्वारा जब्त किया गया। प्रशासन की दबिश के दौरान हाइवा एवं जेसीबी के चालक मौके से फरार हो गए थे। जिसकी वजह से कार्रवाई के बाद जब्त वाहनों को मौके पर ही छोड़ दिया गया।

2024 अप्रैल तक 70000 से ज्यादा कर्मचारी नौकरी से निकाले गए, इन जगहों पर कर रहे थे जॉब

थमने का नाम नही ले रहा रेत का अवैध कारोबार

रेत के अवैध कारोबार के विरुद्ध प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी रेत का अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। रेत कारोबारी मांड नदी से रेत का अवैध खनन एवं भंडारण के बाद रात को उसे खपाने ले जाते है। ग्राम राधापुर एवं भिठुवा रेत भंडारण का केंद्र बना हुआ है। जहाँ भारी मात्रा में रेत का अवैध भंडारण के बाद उसे मौका देख खपाया जाता है। इस पर रोकथाम के लिए प्रशासन की सख्ती के बाद भी यह काम चोरी छिपे जारी है। इस संबंध में नायब तहसीलदार तुषार माणिक ने बताया कि रेत के अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

CG-इस लोकसभा में बीजेपी को क्यों सता रहा हार का डर…PM, HM, CM, डिप्टी CM, केंद्रीय मंत्री, विधायक, सांसद, दर्जनों केबिनेट मंत्रीयो ने झोंक दी हैं पूरी ताकत…!

भाषण दे रहे थे पूर्व सीएम, टीआई ने बंद कर दिया माइक; MLA बोले- “ऐसी जगह फिकवाऊंगा कि…” जानें पूरा मामला

रोटी के बाद अब मार्केट में आई सब्जी बनाने की मशीन, Video देख पकड़ लेंगे अपना सिर