अनिल उपाध्याय/सीतापुर. अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने एवं मरीजों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभाकक्ष में जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित हुई। विधायक रामकुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 15 बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें 14 बिंदुओं पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जीवनदीप समिति की बैठक के बाद गर्भवती महिलाओं के साथ अन्य मरीजों को जांच सुविधा उपलब्ध कराने सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ किया गया। विधायक रामकुमार टोप्पो एवं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत शैलेष सिंह ने संयुक्त रूप से सोनोग्राफी सेंटर का शुभारंभ किया। इसके अलावा उपचार के लिए आने वाली महिला एवं बच्चों को गर्मी के दिनों में राहत दिलाने जच्चा बच्चा वार्ड में एसी लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान सालो से दैनिक वेतनभोगी के रूप में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन एक हजार रुपये बढ़ाया गया।
इस संबंध में विधायक रामकुमार टोप्पो ने बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए मैं हरसंभव कोशिश कर रहा हूँ। यहाँ जांच की अलावा मरीजो का बेहतर ढंग से उपचार हो। इसके लिए मैं अपने स्तर पर पूरी ताकत लगा दी है। विधायक ने अस्पताल में सौ बिस्तर का सेटअप लागू करने को लेकर कहा कि, स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। मैं स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर इस बारे में चर्चा कर चुका हूँ। लोकसभा चुनाव के बाद इस पर विधिवत कार्रवाई होने लगेगा।
इन्हें भी पढ़िए –
महिला किसानों के लिए खास योजना, 800000 रुपये का होगा सीधा फायदा, अगले माह से प्रक्रिया शुरू
जयमाला होने के बाद दूल्हा और बराती चुपके से फरार, किसी को नहीं लगी भनक, जानिए- पूरा मामला
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रवण दास, राजकुमार गुप्ता, प्रभात खलखो, रोशन गुप्ता, नीरू मिस्त्री, सुनील गुप्ता, मनोज गुप्ता, निर्मल गुप्ता, दिव्यप्रकाश मिस्त्री, एसडीएम रवि राही, एसडीओपी राजेंद्र मंडावी, बीएमओ अमोष किंडो, डॉ एस एन पैंकरा, डॉ ए के ऊंजन, कमलेश त्रिपाठी, बी पी चंद्रा, सुरेश यादव समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।