सरगुजा में सड़क हादसे का कहर, 9वीं की छात्रा की मौत, बोलेरो की चपेट में तीन बाल-बाल बचे

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। ग्राम भदोही में सफेद बोलेरो वाहन की चपेट में आने से 15 वर्षीय छात्रा संजना कंवर की मौत हो गई, जबकि उसकी तीन सहेलियां और एक साइकिल सवार बाल-बाल बच गए।

साप्ताहिक बाजार जा रही थी संजना

जानकारी के अनुसार, संजना कंवर अपनी दो सहेलियों के साथ साप्ताहिक बाजार जा रही थी। इसी दौरान सूरजपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए संजना को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि संजना गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे उदयपुर के सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

संजना के परिवार में उसकी मां और तीन छोटे भाई-बहन हैं। उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, और संजना परिवार की सबसे बड़ी संतान थी। उसकी मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव में मातम का माहौल है, और लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।

बोलेरो चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी

घटना के बाद बोलेरो वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बोलेरो को भागते हुए देखा गया, लेकिन नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं हो सकी। पुलिस टीम वाहन और चालक की तलाश में लगी हुई है।