सीतापुर/अनिल उपाध्याय…मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बहुत बड़ी सफलता हासिल करते हुए 36 किलो 320 ग्राम गांजा समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त पिकप वाहन समेत आरोपियों से दो नग मोबाईल बरामद किया है। तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर किये जा रहे गांजा तस्करी के विरुद्ध पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है। फिलहाल दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकप वाहन में दो युवक गांजा लेकर तस्करी करने जा रहे है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक संदिग्ध पिकप वाहन को धर दबोचा। जिसमे सवार दो युवकों से जब पूछताछ की गई तो वो गोलमोल जबाब देने लगे। शंका के आधार पर जब पुलिस ने पिकप की तलाशी ली। तब उसमें रखा 5 लाख 40 हजार मूल्य का 36 किलो 320 ग्राम गाँजे से भरा दो प्लास्टिक बोरा बरामद हुआ। जिसे तस्कर पिकप वाहन के जरिये खपाने ले जा रहे थे। पुलिस ने गांजा समेत पिकप वाहन एवं दो नग मोबाईल बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई।
इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार युवक श्रवण कुमार आ कंवर प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी पशुपतिपुर थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर एवं दयासिंह आ देवमूरत सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बजरा पटेलपारा थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी)(ii)(सी),29 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर किये जा रहे गांजा तस्करी के विरुद्ध पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। अवैध गांजा तस्करी के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से गांजा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
इस कार्रवाई में नगर निरीक्षक अश्विनी सिंह प्रआ नंदकुमार प्रजापति आ धनकेश्वर यादव आलोक गुप्ता अभिषेक राठौर पंकज देवांगन दिलसुख लकड़ा शामिल थे।