अनिल उपाध्याय / सीतापुर: कलेक्टर सरगुजा के दिशानिर्देश एवं समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में जनपद पंचायत सभाकक्ष में दिव्यांगजनो के कृत्रिम हाथ, पैर एवं कैलिपर्स हेतु विकासखँड स्तरीय चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूरज गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में कुल 28 दिव्यांगों का पंजीयन हुआ था। जिनका फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेशन कैम्प माना रायपुर से आये प्रोथेटिक्स एंड अर्थोटिक्स इंजीनियर, फिजियोथेरेपिस्ट एवं टेक्नीशियन द्वारा परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत 28 दिव्यांगजनो में से 22 दिव्यांगजन कृत्रिम हाथ,पैर एवं कैलिपर्स के लिए चिन्हांकित किये गये। चिन्हांकित सभी दिव्यांगजनो को आगामी दिनों में आयोजित होने वाले शिविर के माध्यम से यह कृत्रिम उपकरण प्रदान किये जायेंगे।
इस संबंध में सीईओ सूरज गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के दिशानिर्देश में इस शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजनो को दिलाने हेतु सभी ग्राम-पंचायत,नगर पंचायत एवं स्कूलों को सूचित किया गया था। कुल 28 दिव्यांगजनो का पंजीयन हुआ था जिसमे 22 कृत्रिम उपकरण के लिए चिन्हांकित किये गए है। जिन्हें समाज कल्याण विभाग के सहयोग से आगामी शिविर में कृत्रिम उपकरण प्रदान किये जायेंगे।