अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत).. मुख्य वन संरक्षक सरगुजा एबी मिंज एवं वन मंडलाधिकारी सरगुजा पंकज कमल के मार्गदर्शन में उदयपुर वन परिक्षेत्र के वन कर्मियों द्वारा रात्रि गश्त के दौरान वन अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध वनोपज परिवहन की जब्ती की कार्रवाई युद्धस्तर पर जारी है।
इसी तारतम्य में कार्यवाही करते हुए बीते दो दिनों में वन परिक्षेत्र अधिकारी उदयपुर सपना मुखर्जी एवं उप वन मंडल अधिकारी एस एन मिश्रा के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र उदयपुर कर्मियों द्वारा संयुक्त रात्रि गश्त के दौरान 25 अक्टूबर को 37 नग चिरान प्रेमनगर वन परिक्षेत्र के स्टाफ के साथ केदमा रोड से पीछा करते हुए ग्राम पार्वतीपुर के गेरुआ नाला निलगिरी रोपणी क्षेत्र में जप्त कर उदयपुर वन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया। 26 अक्टूबर को सायर के बिछलघाटी पण्डोपारा में लकड़ी लोड पिकप को 26 नग चिरान के साथ रात्री में जप्त किया गया। लकड़ी तस्करी में शामिल आरोपी इम्मानुएल पिता विश्वनाथ मिंज को पकड़ा गया। 27 अक्टूबर को उदयपुर एवं लखनपुर वन परिक्षेत्र की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम झाड़ीपुर से आरोपी के घर से 47 नग चिरान जप्त किया गया है।
वन विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक बासेन जुगेश कुमार साहू, बुलटू राम , गिरीश बहादुर सिंह, शशिकांत सिंह, धनेश्वर सिंह, ऋषि कुमार रवि, राजेश राजवाड़े, विष्णु सिंह, आरमो कुमार सियाराम वर्मा, नंद कुमार सिंह, प्रेमनगर से अजय यादव, सुनील पैकरा, लखनपुर वन परिक्षेत्र के भी वन कर्मचारी गजराज वाहन चालक दीपक कुमार सक्रिय रहे।