अम्बिकापुर.. शहर के गांधी चौक पर सरगुज़ा इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया संघ का अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल जारी है.. शनिवार को पत्रकारों के हड़ताल के चौथे दिन प्रदेश के बस्तर संभाग से सरगुज़ा तक के पत्रकार एकजुट हुए.. जहां पत्रकारों पर हो रहे लगातार फ़र्ज़ी एफआईआर और भूपेश सरकार के पत्रकार सुरक्षा कानून के नाम पर वादाखिलाफी का जमकर विरोध किया गया.. इस दौरान कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला, जिनपर बीते दिन कांग्रेस के गुंडों ने थाना परिसर में हमला कर दिया.. उन्होंने इस लड़ाई को आखरी सांस तक लड़ने के लिए दम भरा….
सरगुज़ा सहित प्रदेश के कई जिलों के पत्रकारों पर सत्ता के इशारों पर उनके नुमाइंदों द्वारा लगातार फ़र्ज़ी तरीक़े से एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है.. और अपने शहंशाह के सम्मान में नतमस्तक पुलिस भी बिना जांच-पड़ताल किये लगातार पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर कर.. उन्हें प्रताड़ित कर रही है.. जिसके ख़िलाफ़ अब प्रदेशभर के पत्रकार एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की तैयारी कर चुके है…
भाजपा का समर्थन
अम्बिकापुर के गांधी चौक में पत्रकारों का चल रहा अनिश्चितकालीन क्रमिक भुख हड़ताल के चौथे दिन सरगुज़ा पत्रकार संघ के बैनर तले, सरगुज़ा भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री भारत सिंह सिसोदिया ने पत्रकारों के हड़ताल को समर्थन दिया.. और कांग्रेस सरकार द्वारा पत्रकारों को झूठे मामलों में फ़साने के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहे राज्यभर के पत्रकारों के साथ खड़ा रहने की बात की…
सामाजिक कार्यकर्ताओ का मिला समर्थन
पत्रकारों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को सामाजिक कार्यकर्ताओ का भरपूर समर्थन मिला.. धरना स्थल पर पत्रकारों के साथ बैठे असिस्टेंट प्रोफेसर अकील अहमद ने कानूनी जानकारी देते हुए पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार पर कानूनी लड़ाई में हरदम साथ खड़ा रहने और सहयोग करने.. इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता दिनेश सोनी ने पत्रकारों के साथ हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक मदद करने का आश्वासन दिया.. सामाजिक कार्यकर्ता अभय नारायण पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए…
रायपुर, कांकेर, जशपुर, रायगढ़ सहित कई ज़िले के पत्रकार हुए शामिल
आज के हड़ताल में पत्रकारों के समर्थन में सरगुज़ा पत्रकार संघ के बैनर तले कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला, जिनके साथ बीते दिन कांग्रेस के गुंडों ने थाना परिसर में मारपीट की.. और कवर्धा से प्रफ्फुल ठाकुर, जिनके साथ डीएसपी ने दुर्व्यवहार कर मारपीट किया था.. वे भी सरगुज़ा पत्रकार संघ के बैनर तले क्रमिक भूख हड़ताल में बैठे.. और राज्य से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक लड़ाई लड़ने की बात कही…