अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। नर्सो के द्वारा रंगोली बनाए गए और कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा ‘फ्लोरेंस नाइटिंगेल’ की तरह मरीजों की सेवा करने की शपथ ली गई। गौरतलब है कि हर वर्ष 12 मई को विश्वभर में ‘फ्लोरेंस नाइटिंगेल’ की याद में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।
नर्स डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं ‘फ्लोरेंस नाइटिंगेल’ के छायाचित्र में माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉक्टर पीएस सिसोदिया, मेडिकल कॉलेज के डीन के द्वारा नर्सेस के प्रेम, करुणा एवं सेवा के बारे में बताया गया। इसके बाद विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मेहंदी, रंगोली, सोलो डांस, गाना प्रतियोगिता शामिल रहा।
इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 25 वर्षों तक सेवा देने वाली फिलिप सिस्टर के सेवानिवृत होने पर.. उन्हे अपने कार्यकाल के दौरान बेहतर सेवा देने पर बधाई देते हुए सम्मानित किया गया।
मेडीकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ प्रियंका कुरील ने बताया कि बीमार मरीजों को जिंदगी देने में जितना योगदान डॉक्टर्स का है। उससे ज्यादा नर्सों का है। 12 घंटे नर्से अपनी परवाह किए बिना मरीज की सेवा करती हैं। जिनके सम्मान में आज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। रंगोली सहित मेहंदी प्रतियोगिता भी कराई गई। साथ ही 1 मिनट गेम का आयोजन भी किया गया। जिसमें विजेताओं को अंत में पुरस्कृत किया गया।