रायपुर. Placement Camp 2024: छत्तीसगढ़ के स्थानीय बेरोजगार लोगों के लिए नौकरी पाने का मौका हैं। दरअसल, सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में 10 वीं पास लड़को के लिए डीलीवरी पार्टनर (Delivery Partner/Boy) के रूप में काम करना चाहते हैं, तो ये ख़बर आपके लिए हैं। इसके लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर, अम्बिकापुर द्वारा 19 फरवरी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
इक्षुक लड़के अपने सभी डॉक्यूमेंट लेकर तय किए गए समय में रोजगार कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। इस दौरान निजी नियोजक ई-कॉम एक्सप्रेस लिमिटेड (E-Com Express Limited) मंजूषा टायपिंग गली नियर निशांत मेडिकल देवीगंज रोड घड़ी चौक अम्बिकापुर, सरगुजा के डीसी मैनेजर आलोक कुमार पाठक उपस्थित रहेंगे। साथ ही, चयनित Delivery Partner को प्रति पार्सल 15 रुपए के दर से सैलरी दिया जाएगा।
इसके अलावा, राजधानी में भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जॉब फेयर का आयोजन 19 फरवरी को ही किया जाएगा। इस जॉब फेयर में ट्रेनी केन्द्र मैनेजर, मोल्ड ऑपरेटर, क्रेन ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, पर्चेस ऑफिसर, नर्सिंग स्टॉफ, फार्मासिस्ट, ड्रेस एवं ओ०टी० टेक्निशियन इत्यादि के 70 से ज्यादा पदों पर भर्ती किया जाएगा। उक्त पदों पर भर्ती क्रेडिट एक्सेस लिमिटेड, सारडा एनर्जी एण्ड मिनरल्स लिमिटेड एवं शुभ मल्टीस्पेशियालिटी हास्पिटल, रायपुर द्वारा किया जाएगा। उक्त पदों के लिए Qualification अलग अलग रखी गई हैं। जो 10 वीं से पोस्ट ग्रेजुएट तक हैं। साथ ही वक्त पदों के लिए सैलरी 10 हज़ार से 45 हज़ार तक निर्धारित हैं।
उक्त पदों के लिए इक्षुक कैंडिडेट्स अपने समस्त डॉक्यूमेंट के साथ रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए कार्यालय का विजित कर सकते हैं।
वहीं, जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में 16 फ़रवरी को रोज़गार मेला का आयोजन किया गया था। जिसमें 97 युवाओं को नौकरी के लिए चयन किया गया हैं। रोजगार अधिकारियों ने बताया कि, प्लेसमेंट कैंप में 11 नियोजकों द्वारा 307 पदों के लिए चयन प्रक्रिया किया गया था। इसमें 294 आवेदक साक्षत्कार के लिए उपस्थित हुए और इनमें से 173 आवेदको को प्रारंभिक रूप से चयन कर लिया गया हैं। शेष पदों पर द्वितीय साक्षात्कार चयन प्रक्रिया प्रतिष्ठान अथवा कंपनी द्वारा 15 दिवस के भीतर करेगी।
इसे भी पढ़िए – Chhattisgarh Budget 2024: बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खोला विभिन्न विभागों में 3660 पद नौकरियों का पिटारा, जानिए डिटेल