अम्बिकापुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए अम्बिकापुर (Ambikapur) शहर में एक सप्ताह का कड़ा लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका आज पहला दिन है. शहर की सड़क, मुख्य मार्ग, चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
ग़ौरतलब है कि सरगुज़ा ज़िले से अब तक 1842 कोरोना संक्रमित केस आ चुके हैं. इनमें से 1140 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. वर्तमान में 689 एक्टिव केस हैं.
बता दें कि अम्बिकापुर शहर में पिछले सप्ताहभर से लगातार मरीज़ सामने आ रहे थे. मरीज़ों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों संग बैठक आयोजित कर शहर में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है.