सीतापुर/अनिल उपाध्याय: सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र में फर्जी वनभूमि पट्टा, सड़क की जर्जर हालत, रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत उत्खनन वादाखिलाफी समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर भाजपाइयों ने ग्राम पेटला में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों ने जर्जर सड़क भ्रष्टाचार एवं वादाखिलाफी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इससे पूरा क्षेत्र त्रस्त है। क्षेत्र की जनता कांग्रेसियों की सारी करतुत जान चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका बदला लेगी और यहाँ से काँग्रेस को उखाड़ फेंकेगी। इस दौरान भाजपाइयों ने महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
विदित हो कि, छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में हजारों एकड़ शासकीय भूमि का अवैध पट्टा, अवैध रेत उत्खनन, जर्जर सड़क समेत अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा काफी हमलावर रही है। जिसको लेकर भाजपाइयों ने ग्राम पेटला में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस राज में क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, कमीशनखोरी समेत वादाखिलाफी को लेकर जमकर हमला बोला। धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों ने कहा कि, क्षेत्र की जनता के साथ किया वादा कांग्रेस की सरकार ने पूरा नही किया है। जिसे क्षेत्र की जनता समझ चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव में वो इसका हिसाब चुकता करने क्षेत्र से काँग्रेस को उखाड़ फेंकेगी। इस दौरान भाजपाइयों ने महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रो गोपाल राम, विधानसभा प्रभारी उपेंद्र यादव, जिला महामंत्री देवनाथ सिंह, रोशन गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, नीरू मिस्त्री, मंडल अध्यक्ष श्रवण दास, अनिल सिंह, नेता प्रतिपक्ष नपं रूपेश गुप्ता, रामकुमार टोप्पो, सुनील गुप्ता, अनिल निराला, जयभगवान अग्रवाल, सेतराम बड़ा, फुलेश्वरी पैंकरा, स्नेहलता गुप्ता, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा संगीता कंसारी, भाजयुमो अध्यक्ष कौशलेंद्र इलू गुप्ता, आदित्य अग्रवाल, निखिल सिंह, दीपक दास समेत काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।