Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर के आसपास इन दिनों दल से बिछड़ा एक हाथी घूम रहा है। इस हाथी ने बीती रात एक व्यक्ति को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद हाथी को लेकर शहर के आसपास के इलाकों में दहशत फैली हुई है। मामला अम्बिकापुर वनपरिक्षेत्र का है।
दरअसल, सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर शहर से लगे खैरबार गांव के गाड़ाघाट से लगे जंगल मे सुबह स्थानीय लोगों ने भ्रमण के दौरान एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, तब पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में यह पता चला कि मृतक प्रकाश, निवासी खैरबार, उम्र लगभग 40-45 वर्ष को किसी चीज से कुचला गया है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।
यहां पोस्टमार्टम में हाथी से कुचलने की पुष्टि हुई। इधर हाथी की चहलकदमी के मद्देनजर वन विभाग लगातार ग्रामीणों से सुरक्षित जगह पर जाने की अपील कर रही है, साथ ही वन विभाग हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं। अब तक हाथी ने फसलों सहित कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचाया है।
Home हमारा छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर Chhattisgarh: अम्बिकापुर शहर के करीब आए हाथी से दहशत, एक व्यक्ति को...