अनिल उपाध्याय
सीतापुर से फटाफट न्यूज के लिए
अम्बिकापुर. Inspection of Schools: शिक्षा के क्षेत्र में कसावट लाने स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण एवं लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध सख्ती के बाद भी शिक्षक अपनी आदतों से बाज नही आ रहे है। बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब रहना एवं विलंब से स्कूल पहुँचना इनकी आदत में शुमार हो गया है। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अपने दायित्वों के प्रति शिक्षकों की बढ़ती लापरवाही से बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने लगा है। विभागीय अधिकारियों की लाख कोशिशों के बाद भी शिक्षकों में कोई सुधार नही होने से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो गई है।
पिछले दिनों अध्यापन कार्य में कसावट लाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सीतापुर बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर के निर्देश पर जब प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। तब इन स्कूलों से प्रधानपाठक समेत कुल 43 शिक्षक-शिक्षिकाएं गायब पाई गई। जिसमे सुखसाय राम, प्र.पा.प्रा.शाला बागरडीह, सुभद्रा एक्का, स.शि.एलबी प्रा.शाला शिवपुर, प्रेम कुमारी गुप्ता स.शि.पं.प्रा.शाला भंवरडाड़, उर्मिला देवी स.शि.पं.प्रा.शाला कुनमेरा खास, हरक साय चौहान प्र.पा.प्रा.शाला कानापारा, विवेक गुप्ता स.शि.पं.प्राथमिक शाला मुरता, शिवराम बेक,प्रधान पाठक,प्राथमिक शाला लंगड़ासाँड़, गुलशन खातून, सहायक शिक्षक पंचायत, प्राथमिक शाला लंगड़ासाँड़, चमेली देवी,प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला पंडरीपानी, कु.शशि कला साहू,सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला पंडरीपानी, शब्बीर अहमद,स.शि., प्राथमिक शाला पंडरीपानी अनुपस्थित पाए गए।
इसके अलावा प्राथमिक शाला गेराडाँड़ के प्रधानपाठक जिरजोधन राम, सहायक शिक्षक सुमित्रा मिंज, गायत्री गुप्ता, प्राथमिक शाला रायकेरा से स.शि.पं.विकास गुप्ता, रियाजुद्दीन खान, हाई स्कूल रजपुरी से व्याख्याता कमलेश्वरी मिंज, प्रभासिनी एक्का, दिव्या मिश्रा, सुनील बघेल सहायक शिक्षक पंचायत, प्राथमिक शाला तेंदुपारा, राकेश चौहान, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला गुतुरमा, साईलस खलखो प्रधानपाठक प्राथमिक शाला समरथपारा, स. शि.सरिता परते, सुरेश गुप्ता शिक्षक माध्यमिक शाला सरईपारा, पुनियारो तिर्की, स.शि. एलबी, प्राथमिक शाला बरपारा, राजेश चंद्र मिंज, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला जोंकडाँड़, शिव शंकर पटेल, शिक्षक एलबी माध्यमिक शाला बरबहला, शांति टोप्पो, शिक्षक एलबी, माध्यमिक शाला आरा,छत्रपाल सिंह, प्रधान पाठक, माध्यमिक शाला आरा, रघुनाथ गुप्ता,प्र. पा.प्राथमिक शाला जरहाटोली, शीला गुप्ता, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला केराकछार, अनुरंजन लकड़ा, सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला पनिकापारा, विनोद गुप्ता, शि.एलबी,माध्यमिक शाला प्रतापगढ़, रेखा गुप्ता, स.शि.एलबी प्राथमिक शाला प्रतापगढ़, फिलोमिना कुजूर, प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला दर्रीपारा, सुनीता गुप्ता, सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला दर्रीपारा, अर्चना गुप्ता, सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला दर्रीपारा, हीरावती लकड़ा प्रधानपाठक माध्यमिक शाला चलता, राकेश गुप्ता, शिक्षक एलबी, सरिता एक्का, शिक्षक एलबी, सुशीला खलखो, शि.एलबी शाला से अनुपस्थित पाए गए। जिनके विरुद्ध शाला से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
इस संबंध में बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए कहा कि अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक कारण एवं जवाब नहीं पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में विकासखंड सीतापुर का स्थान पूरे जिले में शीर्ष पर रहा है। जिसकी वजह से शिक्षा के क्षेत्र में कसावट लाने स्कूलों का आकस्मिक अवलोकन एवं निरीक्षण समय-समय पर होते रहे हैं। शिक्षकों में समयबद्धता, शिक्षण व्यवस्था में कसावट लाने के साथ आगामी वार्षिक एवं बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निरीक्षण कराया गया। जिसमे शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है।