क्रांति रावत
उदयपुर से फटाफट न्यूज के लिए
Surguja News: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना इलाके के ग्राम बासेन में ईंट लोड ट्रैक्टर को पीछे से मटेरियल लेकर जा रहे मिक्सर मशीन ने जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर पुलिया के नीचे गिर गई। घटना में ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए और मिक्सर मशीन भी पुलिया के नीचे ट्रैक्टर के साथ-साथ पलट गई। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी उदयपुर लाया गया। जिनका उपचार जारी है।
घटना के बाद मिक्सर मशीन चालक को कुछ लोग बाइक में बैठाकर वहां से भगा दिए। बताया गया कि ट्रैक्टर ग्राम बेलढाब से बासेन ईंट लोडकर जा रही थी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर में सवार कुछ श्रमिक घायल हो गए। जिसमें चालक बहादुर, लेबर रंजन, रामसाय और हिरासाय शामिल है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जान बूझकर मिक्सर मशीन चालक ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी है।