Breaking News : अम्बिकापुर कांग्रेस कार्यालय को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने की मांग… कल कांग्रेस समर्थकों में हुई थी आपसी भिड़ंत!

अम्बिकापुर के राजीव भवन में कल कांग्रेस समर्थकों के बीच हुए आपसी विवाद के बाद. आज शहर के एक भाजपा नेता ने सरगुज़ा जिले के कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखा है. और राजीव भवन को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने की मांग की है.

दरअसल, कल ही एनएसयूआई और कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं में जमकर बवाल हुआ था. पत्र में भाजपा नेता आलोक दुबे ने लिखा कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई में किसी दिन किसी की जान जा सकती है. उन्होंने अपराधी किस्म के लोगों का राजीव भवन में आने जाने का आरोप लगाया है.

भाजपा नेता ने पत्र में लिखा-

“अम्बिकापुर स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन को दंडाधिकारी शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए अपने अधिपत्य में ले एवं कांग्रेस के लिखित आवेदन पर कार्यक्रम करने की अनुमति दें साथ में मेटल डिटेक्टर लगाकर प्रवेश देने की अनुमति दें जब से कांग्रेस का राजीव भवन बना है। वहां आए दिन हाथापाई मारपीट एवं जान से मारने का प्रयास हो रहा है और दोष यह भाजपा को दे रहे हैं क्योंकि कांग्रेस की आपसी वर्चस्व की लड़ाई में वहां कभी भी किसी की हत्या हो सकती है। ये कांग्रेसी इनमें भाजपा के कार्यकर्ताओं को फंसा सकते हैं। क्योंकि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इसका संकेत दे चुके हैं। क्योंकि कांग्रेस के राजीव भवन अम्बिकापुर के सभा और कार्यक्रम में पुराने रासुका बंदी जिलाबदर के मुलजिम एवं IPC की धारा 110 के तहत तडीपार, असामजिक तत्व ही ज्यादा दिखते हैं। इनसे कभी भी कोई हिंसक जघन्य अपराध घटित हो सकता है।

मैं कांग्रेस के सरगुजा जिलाअध्यक्ष को चुनौती देता हूँ। इसमें शामिल भाजपा के लोगों का नाम बताए या नाम न बताने की स्थिति में सार्वजानिक रूप से माफी मांगे। मैं आपसे मांग करता हूं कि इस परिस्थिति में कांग्रेस भवन को अपने दंडाधिकारी शक्ति का प्रयोग करते हुए अपने आधिपत्य में लेकर लिखित सशर्त अनुमति दे एवं पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही कांग्रेस भवन में प्रवेश की अनुमति दें ताकि भविष्य में कोई भी हिंसक वारदात ना हो और इसका दीप कांग्रेस के लोग भाजपा को ना दें।”

पत्र

img 20211115 wa00315476494696912136926