Siege of Health Minister TS Singhdev’s Bungalow In Ambikapur: छत्तीसगढ़ में ‘मोर आवास मोर अधिकार’ अभियान के तहत् विधानसभा प्रभारी रामकृपाल साहू के मुख्य आतिथ्य तथा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, मोर आवास मोर अधिकार संभागीय प्रभारी भारत सिंह सिसोदिया, OBC मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी की उपस्थिति में बीजेपी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार विधायक व मंत्रियों के बंगलों का घेराव किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले का भी अंबिकापुर में बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव किया गया। जहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते बीजेपी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले तक नहीं पहुच सके और थोड़ी दूर पर ही राज्यपाल के नाम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
अंबिकापुर के स्थानीय पुराना बस स्टैंड से बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों का सैलाब नारों के साथ अग्रसेन चौक होते हुए टीएस सिंहदेव के निवास और कार्यालय व्हाइट हाउस के समीप पहुंचा। भीख नहीं अधिकार मांगते, हम अपना आवास मांगते! के नारों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेटिंग के सामने धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा अंबिकापुर प्रभारी रामकृपाल साहू ने कहा कि टीएस सिंहदेव को जीता कर अंबिकापुर की जनता अब पछता रही हैं। गरीबों का आवास छीनने वाली भूपेश सरकार और उसके अकर्मण्य ऐसे मंत्री को जाने से अब कोई नहीं रोक सकता। भाषण भाजी के क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि सरगुजा के विकास को टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच कुर्सी की आपसी लड़ाई ने दशकों पीछे धकेल दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि 2022 सभी गरीबों को छत मिले। लेकिन, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की गरीब जनता को वहां के राज्य सरकारों ने छलपूर्वक आवास मिलने नहीं दिया। इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
इसके साथ ही, मोर आवास मोर अधिकार संभाग प्रभारी भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि टी एस सिंहदेव का चाल, चरित्र और चेहरा आम जनता पहचान चुकी है, गरीबों को आवास देने के मामले में नाखून कटाकर शहीद बनाने का ढोंग कर रहे हैं टीएस बाबा, यदि उन्हें गरीबों के आवास की इतनी ही चिंता थी तो वे मंत्री पद छोड़ कर आम जनता के संघर्ष में शामिल क्यों नहीं हुए। इसी तरह बीजेपी नेताओं द्वारा भाषण भाजी का क्रम लंबे समय तक चला और कार्यक्रम के अंत में महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार अंबिकापुर को ज्ञापन भी सौंपा गया।
इस घेराव में निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, नगर मंडल प्रभारी त्रिलोक कपूर कुशवाहा, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, प्रशांत त्रिपाठी, अंबिकेश केसरी, बलराम जयसवाल, राजबहादुर शास्त्री, आलोक दुबे, फुलेश्वरी सिंह, मधु चौदाहा, राधेश्याम ठाकुर, विकास पांडे, संतोष दास, रूपेश दुबे, अभिषेक शर्मा, मनोज गुप्ता, विद्यानंद मिश्रा, मुनेश्वर रजवाड़े, रामकेश्वर रजवाड़े, दिनेश साहू, अनिल सिंह, राजेंद्र जयसवाल, विश्वविजय तोमर, रामप्रवेश पांडे, सर्वेश तिवारी, संजय अग्रवाल, कृष्ण कुमार शर्मा, अशोक सोनवानी, वीरेंद्र बघेल, मनोज सोनी, संजीव वर्मा, पंकज गुप्ता, प्रिया सिंह, ज्योति चौरसिया, माया मिश्रा, संजय त्रिपाठी, वेदांत तिवारी, शानू कश्यप, दुर्गा शंकर दास, शरद सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।