BIG BREAKING: हाथी देखने गए एक ग्रामीण की हाथियों के हमले से मौत

उदयपुर…वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत आने वाले जंगलों में 11 हाथियों का दल विगत सात सितंबर से विचरण कर रहा हैं। इन हाथियों ने पहले तो सैकड़ों किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया और अब लोगों की जान को भी नुकसान पहुंचा रहा हैं। बुधवार की रात 10 बजे के बाद 11 हाथियों के दल ने जंगल में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ हाथियों को देखने और भगाने गए कुमडेवा के 35 वर्षीय टापू मझवार की हाथियों के कुचलने से मौत हो गई हैं। पूरा मामला वन परिक्षेत्र उदयपुर के ग्राम कुमडेवा महुआ टिकरा के जंगल का हैं।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ फारेस्ट बिजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि, बुधवार की देर रात हाथियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं। वन अमला के लगातार मना करने के बाद भी लोग हाथियों के पीछे जाने तथा उन्हें भगाने की कोशिश करते हैं। जिससे यह हादसा हुआ हैं। घटना की सूचना गुरुवार की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिलने पर छत विक्षत हालत में बरामद किया गया। मौके पर उपस्थित होकर शव का पंचनामा कराया गया तथा घटना स्थल पर ही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया हैं।

पीड़ित परिवार को वन अमला द्वारा 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता डीएफओ टी शेखर के द्वारा प्रदान किया गया हैं।

picsart 23 09 28 18 06 16 4964089278146690407663