अम्बिकापुर पुलिस ने पकड़ा ब्राउन शुगर… दूसरे आरोपी से कफ़ सिरप और नशीली इंजेक्शन बरामद..

अम्बिकापुर। कोतवाली पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही कर रही है।इसी कड़ी में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने नशीली इंजेक्शन व कफसिरप का तस्करी करते एक और युवक को धरदबोचा है।

सरगुजा जिले की पुलिस नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने में काफी सक्रिय नजर आ रही है। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो युवक को नशीली पदार्थों का विक्रय करते गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार एक युवक राजपुर से ब्राउन शुगर लेकर अंबिकापुर की ओर आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को बाइक नंबर के आधार पर शंकरघाट के पास से घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से लगभग 5 ग्राम ब्राउन शुगर पुलिस ने जप्त किया। आरोपी की शिनाख्त बलरामपुर जिले के राजपुर निवासी अकरम रजा के रूप में हुई है।

इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दरिमा मोड़ के पास से नशीले इंजेक्शन का तस्करी करते हैं एक और आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप व इंजेक्शन बरामद किया है। आरोपी की शिनाख्त रायगढ़ निवासी नूर मोहम्मद के रूप में हुई है।

कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।