Ambikapur News: प्रतिभाशाली छात्रों का मुँह मीठा करा बीइओ ने दी बधाई

फ़टाफ़ट न्यूज़/सीतापुर || अनिल उपाध्याय

सरगुजा…प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले छात्रों का मुँह मीठा कर सम्मानित किया गया। बीइओ कार्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर ने चयनित सभी बच्चों का मुँह मीठा कराते हुए मेडल पहनाकर सम्मानित किया।अपनी प्रतिभा के बदौलत बीइओ द्वारा सम्मानित होने पर छात्र समेत उनके अभिभावक काफी खुश नजर आए।

दरअसल, जनपद पंचायत परिसर में शासन द्वारा संचालित मार्गदर्शन कोचिंग संस्थान में अध्ययन करने वाले छात्रों ने हमेशा की तरह इस बार भी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। यहाँ अध्ययनरत छात्रों ने अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में सैनिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत् होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हैं। पूर्व की भांति इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय की कुल 40 सीट में से 16 सीटों पर कोचिंग सेंटर के छात्रों ने कब्जा जमाया हैं। इसी तरह सैनिक स्कूल के लिए दो एवं जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत् 11 सीटों में से 5 सीट पर यहाँ के छात्र चयनित हुए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित सभी छात्रों को बीइओ कार्यालय में मेडल पहनाकर मुँह मीठा कराते हुए बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


IMG 20230703 WA0005

इस अवसर पर एबीईओ महेश सोनी कोचिंग संस्थान के शिक्षक मगलूब आलम रविशंकर गुप्ता नीरज गुप्ता तबस्सुम आलम बीपीओ साक्षर भारत प्रेम गुप्ता बीआरपी मीना गुप्ता उमेश मिश्रा संतोष सिंह गणेश यादव राजकुमार सिंह विनय भारती अमीन पैंकरा लिंगराज मालाकार सिराज खान समेत अभिभावक मौजूद थे।