Ambikapur News: शासकीय भूमि पर काबिज लोगो को मिलेगा पट्टा, नगर पंचायत में हुई बैठक से जगी उम्मीद

अनिल उपाध्याय/सीतापुर- शासकीय आबादी भूमि एवं वनभूमि पर पीढ़ियों से काबिज लोगों को पट्टा मिलेगा। नगर पंचायत सभाकक्ष में एसडीएम रवि राही के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक से लोगों की उम्मीद जगी हैं।

Random Image

विदित हो कि, नगरीय क्षेत्र में शासकीय भूमि पर काबिज लोग विगत कई पीढ़ियों से घर मकान बनाकर निवासरत हैं। शासकीय भूमि पर सभी वर्ग के लोग काबिज हैं। लेकीन, उन्हें काबिज जमीन का आज तक पट्टा नही मिला। पट्टा के लिए लोगों ने जन समस्या शिविर के माध्यम से कई बार आवेदन जमा करते हुए पट्टे की मांग की। लेकिन, उनका आवेदन शिविर के बाद कचरा बनाकर कूड़ेदान में डाल दिया जाता था।इसके बाद भी लोगो ने हार नही मानी और काबिज भूमि का पट्टा देने की मांग करते रहे। लोगों को काबिज भूमि का पट्टा देने हेतु प्रदेश सरकार ने अब नए नियम जारी किए हैं। जिसके तहत काबिज भूमि का मापदंड के आधार पर 152 प्रतिशत राशि शासन के मद में जमा करने का बाद काबिज व्यक्ति को पट्टा प्रदान किया जायेगा।

शासन द्वारा लागू इस नियम के बाद काफी संख्या में लोगो ने काबिज भूमि का पट्टा देने की मांग करते हुए आवेदन जमा किया हैं। जिसके सम्बंध में एसडीएम रवि राही के नेतृत्व में नगर पंचायत सभाकक्ष में विशेष बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान लोगो द्वारा जमा आवेदन का अवलोकन कर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो व्यक्ति आवेदन जमा नही कर पाया हैं। उसका आवेदन राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं वार्ड पार्षद के सहयोग से जमा कराया जायेगा।

बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता अधिवक्ता राजेश गुप्ता पार्षद रूपेश गुप्ता भोला मिंज अंकुर दास राजेश कंदरा शांति एक्का एल्डरमैन रामप्रताप गोयल संदीप गुप्ता राकेश सोनी मतलूब खान सीएमओ एस के तिवारी नायब तहसीलदार रामसेवक पैंकरा आरआई शिवमोहन भुसिया पटवारी संदीप कुजूर हरिश्चंद्र सोनी बालेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।