Ambikapur News: नेशनल हाईवे सड़क निर्माण कार्य हुआ ठप्प, बदहाल सड़क दे रही हादसों को न्योता

फ़टाफ़ट न्यूज़/सीतापुर || अनिल उपाध्याय

सरगुजा…कटनी गुमला नेशनल हाईवे निर्माण कार्य बंद हो जाने से सड़क की हालत बद से बदतर हो गई गई। अधूरे निर्माण के कारण बदहाल हो चुकी नेशनल हाईवे हादसों को न्योता दे रही हैं। सड़क में निर्मित बड़े बड़े गड्ढे बारिश के दिनों में राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। जिसकी चपेट में आकर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। यह सब जानते हुए भी जिम्मेदार विभाग मौन साधे हुए हैं। जिसका दुष्परिणाम आम लोगो को भुगतना पड़ रहा हैं।

विदित हो कि, तीन प्रदेश को जोड़ने वाली मध्यप्रदेश के कटनी से छत्तीसगढ़ होते हुए झारखंड के गुमला तक बनने वाली नेशनल हाईवे काम बंद होने की वजह से बदहाली के दौर से गुजर रही हैं। चार साल पहले शुरू हुई नेशनल हाईवे सड़क निर्माण कार्य आज भी अधूरे पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बदहाल सड़क अब हादसों को न्योता दे रही हैं। बारिश से पूर्व सड़क निर्माण पूरा करने का दावा करने वाले जिम्मेदार अधिकारी आज काम बंद होने पर चुप्पी साधे बैठे हैं। जिसकी वजह से आधी अधूरी सड़क बारिश के दिनों में लोगो के लिए मुसीबत का कारण बन गई हैं। सड़को पर निर्मित बड़े बड़े गड्ढे मरम्मत के अभाव में राहगीरों के लिए काल साबित होने लगे हैं। जिसकी वजह से नेशनल हाईवे पर हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती हैं।

IMG 20230627 WA0005

क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत एवं कलेक्टर ने भरसक कोशिश की थी कि, बारिश से पूर्व सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाये। इसके बाद भी निर्माण कार्य ठप्प होना ये दर्शाता हैं कि, ठेकेदार एवं अधिकारियों पर किसी का वश नही हैं। ये जब चाहे मनमाने तरीके से काम बंद कर लोगो के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। यही वजह हैं कि, ग्राम सोनतराई के पास अधूरी सड़क राहगीरों के लिए मुसीबत का कारण बन गई हैं। एक तरफ अधूरी सड़क तो दूसरी तरफ सड़क पर निर्मित गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। जिसकी वजह से यहाँ हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती हैं। यही हाल ग्राम सूर एवं चलता के पास के सड़को का भी हैं। जहाँ काम बंद होने के कारण अधूरी सड़क जानलेवा हो गई हैं। यहाँ पर कोई सांकेतिक चिन्ह नही होने से रात के समय छोटे वाहन कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं। गनीमत रही कि, इन हादसों में लोग घायल हुए किसी की जान नही गई। यह सब जानते हुए भी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए किसी गंभीर हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

इस संबंध में प्रभारी कार्यपालन अभियंता एन तिवारी ने बताया कि, जहाँ जहाँ काम शेष बचे हुए हैं। उसे पूरा कराया जा रहा हैं। ग्राम सोनतराई एवं सुर के पास जो काम अधूरा हैं। उसे जल्द पूरा कराया जायेगा। उन्होंने संभावित दुर्घटना वाले जगहों पर सांकेतिक चिन्ह लगाने की बात कही हैं।