पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव, सरगुज़ा पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में शहर में हो रही बडे गाड़ीयों की चोरी को गंभीरतापूर्वक लेकर तत्काल टीम गठित कर पतासाजी के लिए निर्देशित किया गया।
इसी दौरान विरेन्द्र कुमार सिंह पिता स्व. कामता प्रसाद सिंह (उम्र 63 वर्ष) निवासी केदारपुर पानी टंकी के पास ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 28 अक्टूबर के शाम 5:00 बजे बिलासपुर मेन रोड टाटा मोटर्स के बगल में इसके हाईवा वाहन सीजी15-ए-6165 से रोड़ में पानी छिड़काव कर ड्रायवर रामचन्द्र वाहन को खडी किया था। 29 अक्टूबर के प्रातः 7:30 बजे हाईवा के पास गया। तो कोई अज्ञात चोर उक्त हाईवा ट्रक को चोरी करके ले गया था। रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन पर एवं सायबर सेल के मदद से आस-पास के ईलाका को बारीकि से अध्ययन किया गया तथा सरगुजा, रायगढ़, पत्थलगांव, कुनकुरी, बिलासपुर, रायपुर, गुमला सिमडेगा धनबाद एवं पं. बंगाल से अम्बिकापुर तरफ आने वाले संदिग्धों को नजर में रखकर बारीकी से पतासाजी किया गया। कुछ संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पुछताछ करने पर एक दूसरे का नाम लिंक जुडने से पूछताछ को और तेज करने पर आरोपी प्रताप सिंह पिता दारासिंह (उम्र 46 वर्ष) निवासी लुहसहरा पनुवा थाना सरहाली जिला तरन तारन झारखण्ड एवं सुखजींदर सिंह पिता चरमल सिंह (उम्र 42 साल) स्थाई निवासी छालचेक थाना कलानौर गुरूदासपुर पंजाब द्वारा वाहन चोरी कर ले जाना बताये एवं उक्त आरोपी को पूछने पर बताये की स्वयं के ट्रक के माध्यम से सरगुजा आकर सरगुजा में खड़ी हाईवा को चोरी कर ले जाना कबूल किये।
बाद में पुनः पुछताछ करने पर बताये की वाहन को अजय कुमार मिश्रा पिता रमाकंत मिश्रा (उम्र 55 साल) निवासी लोयाबाद थाना लोयाबाद धनबाद झारखण्ड नाम व्यक्ति को ढेड से दो लाख रूपये में बेचना बताये एवं पुनः सायबर सेल के मदद से अजय कुमार मिश्रा को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताया कि मुझे प्रताप सिंह व सुखजिंदर सिंह वाहन को लाकर देते हैं। मैं उक्त चोरी के वाहन को खरीदकर बबलू प्रसाद पिता सुरेश प्रसाद (उम्र 36 वर्ष) निवासी पानागढ़ रोनडिहा मोड थाना काक्सा जिला पश्चिम वर्धमान पश्चिम बंगाल व बिरझू साव पिता स्व. गुलाब साव (उम्र 40 साल) निवासी पानागढ़ रोनडिहा मोड थाना काक्सा जिला पश्चिम वर्धमान पश्चिम बंगाल को बेच देता था। अजय कुमार मिश्रा से दो हजार नकदी जप्त कर चोरी के पैसा को रखे अपने एकाउंट में होल्ड कराने हेतु बैंक को पत्राचार किया गया है।
पुनः पुलिस की मदद से बबलूप्रसाद पिता सुरेश (उम्र 36 वर्ष) निवासी पानागढ़ रोनडीहा थाना काकसा जिला पश्चिम वर्धमान पश्चिम बंगाल व विरजु साव पिता स्व. गुलाब साव (उम्र 40 वर्ष) निवासी पानागढ़ रौनडीहा थाना काकसा जिला पश्चिम वर्धमान पश्चिम बंगाल को दीगर राज्य जाकर पुलिस टीम के द्वारा हिरासत में लेकर बारिकी से पुछताछ किया। तो चोरी का माल खरीदना स्वीकार किया एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में कबाड गलाने वाला स्केब करने अन्यत्र दे देना स्वीकार किया तथा स्कैब कर बेचा हुआ पैसा बिरजू एवं बबलू से चालीस हजार रूपये नगदी जप्त किया गया।
उपरोक्त आरोपियों को तलब कर बारिकी से पृथक पृथक पुछताछ करने पर बताये कि अम्बिकापुर हाईवा चोरी के अलावा कुनकुरी, लैलूंगा, महाराष्ट्र जैसे जगहों पर हाईवा (ट्रक) को चोरी करना स्वीकार किये हैं। उपरोक्त आरोपियों से 45700 /- नगद 1 ट्रक सीजी 075958, 07 नग मोबाईल, एवं अन्य दस्तावेज एवं सामग्री जप्त किया गया है। सभी अंतर्राज्यीय चोर गिरोह अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
गिरोह का धर पकड़ करने में पुलिस टीम के सायबर प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उनि. ओ.पी. यादव, तत्कालीन चौकी प्रभारी अनिता आयाम, वर्तमान चौकी प्रभारी विद्या भूषण भारद्वाज, सउनि विजन सिंह, सिदियुस लकड़ा, परशुराम पैकरा, प्रआर विपिन तिवारी, प्रआर विवेक पाण्डेय, आर. अंशुल शर्मा, पवन कनौजिया, हरिनंदन सोरी, अरविन्द उपाध्याय, सुनील सोनवानी, अभिषेक, ईजहार अहमद सक्रिय रहे।