फटाफट न्यूज़/सीतापुर || अनील उपाध्याय
सरगुजा…क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक निवास पहुँचे स्थानीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने जन चौपाल में आये क्षेत्र की जनता से रूबरू हुए। इस दौरान काफी संख्या में आये क्षेत्र के लोगो ने बड़े इत्मीनान से खाद्यमंत्री को अपनी परेशानियों से अवगत कराया। जिसे गंभीरता से लेते हुए खाद्यमंत्री ने वहाँ मौजूद अधिकारियों को समय सीमा के अंदर लोगो की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। लोगों से संवाद के बाद खाद्यमंत्री समर्थकों संग साप्ताहिक बाजार पहुँचे। जहाँ वो पैदल बाजार भ्रमण के दौरान प्रोटोकॉल से हटकर सबसे दुआ सलाम करते हुए उनका हालचाल जाना। प्रोटोकॉल से हटकर बाजार भ्रमण करते हुए खाद्यमंत्री पूरी तरह बिंदास नजर आये। इस दौरान खास से आम बने खाद्यमंत्री ने घर के लिए सब्जियां भी खरीदी। बाजार भ्रमण के बाद खाद्यमंत्री का काफिला ग्राम काराबेल के लिए रवाना हुआ। जहाँ वो तीन दिवसीय आशिष प्रार्थना महोत्सव में शामिल हुए।
बाल- बाल बचे खाद्यमंत्री-
साप्ताहिक बाजार भ्रमण के दौरान पैदल घूमने के बाद जैसे ही खाद्यमंत्री अपने वाहन में सवार होकर आगे बढ़े। तभी दर्जनों की संख्या में आवारा पशुओं का झुंड लड़ते हुए ठीक उस जगह आ पहुँचा। जहाँ पलभर पहले भीड़ से घिरे खाद्यमंत्री सब्जी खरीद रहे थे। अगर थोड़ी देर और खाद्यमंत्री वहाँ रुके होते तो शायद वो भी आवारा पशुओं की चपेट में आ जाते। उनके जाते ही आवारा पशुओं का झुंड के अचानक आ जाने से वहाँ भगदड़ मच गई। जिससे वहाँ मौजूद दर्जनों लोगों को चोटें आई,और कई तो बाल बाल बच गए। गनीमत रही कि खाद्यमंत्री का काफिला वहाँ से जा चुका था, नही तो वो भी इसकी चपेट में आ जाते।
इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक काँग्रेस कमेटी तिलक बेहरा मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता सदस्य उर्दू ऐकेडमिक बदरुद्दीन इराकी नपं अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता।रामप्रताप गोयल शिव गुप्ता अशोक अग्रवाल अरुण गुप्ता युंका अध्यक्ष मंटु गुप्ता चिंटू गुप्ता विष्णु सोनी सुखदेव भगत नरेश बघेल शोहराब फिरदौसी मनोज अग्रवाल बिगन राम एसडीएम रवि राही तहसीलदार मुखदेव यादव सीएमओ एस के तिवारी रेंजर विजय कुमार तिवारी सीईओ जयगोविंद गुप्ता बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर पीओ मनरेगा सत्येंद्र तिवारी उपअभियंता मनोज केंवट समेत काफी संख्या में काँग्रेसी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।