सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
सरगुजा: चैती छठ के दौरान अस्तगामी सूर्यदेव को अर्घ्य देकर छठपूजा की शुरुआत करने वाले व्रतियों ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर छठपूजा का समापन किया। चैत माह में होने वाला सूर्य उपासना का ये महापर्व छठ को लेकर बाजारडाँड़ स्थित सार्वजनिक तालाब एवं मंगरैलगढ़ के मांड नदी पर काफी तैयारियां की गई थी। दोनों जगह साफ सफाई के साथ रात भर रुकने की व्यवस्था की गई थी।
छठ व्रत करने वाले व्रतियों ने घाट पहुँचकर अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद घाट पर पूरी रात गुजारी। इस दौरान घाट पर मौजूद भक्तों की भीड़ छठ के गीत एवं कीर्तन भजन करते हुए पूरी रात गुजारी। अगले दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने बहुत कठिन माने जाने वाले छठव्रत का समापन किया।