सरगुज़ा / प्रदेश के उत्तरी इलाक़े में इन दिनों हाथियों का दल लगातार जगह बदल-बदल कर विचरण कर रहा है… दो दर्जन से ज्यादा की संख्या में हाथियों का झुंड फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं… वहीं हाथियों की चहलकदमी से ग्रामीणों इलाकों में दहशत व्याप्त है…. वन विभाग हाथियों गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है…..
सोमवार की सुबह 12 से ज्यादा हाथियों के समूह को सरगुज़ा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के करीब देखा गया… जो शहर से लगे ग्राम भीट्ठी कला में फसलों को रौंदते हुए ग्राम थोर की ओर बढ़ गए… इसकी सूचना सुबह-सुबह ग्रामीणों ने वन विभाग को दी… वहीं हाथियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.. जिन लोगों द्वारा मोबाइल पर वीडियो भी बनाया गया है… जिसमे दर्जन से ज्यादा की संख्या में हाथी छोटे/बड़े हाथी नजर आ रहे हैं…..
देखें वीडियो-
#सरगुज़ा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के करीब 12 से ज्यादा हाथियों का दल… @SurgujaP @SurgujaDist @collsurguja pic.twitter.com/oQaWnM3HLa
— FataFat News (@fatafatnewsdcom) October 25, 2021