अम्बिकापुर 21 फरवरी 2014
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत जल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का आयोजन 25 फरवरी तक जिले के 25 ग्राम पंचायत में किया जाएगा। इस अवसर पर लोगो में जागरूकता लाने के लिए जल एवं स्वच्छता जागरूकता रथ रवाना किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम, अम्बिकापुर नगर निगम के महापौर श्री प्रबोध मिंज एवं कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जायसवाल, सदस्य श्री अनिल जायसवाल एवं अन्य सदस्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर ने जानकारी दी कि रथ द्वारा जल एवं स्वच्छता संबंधी प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान गुणवत्ता प्रभावित हैण्डपम्पों का चिन्हांकन, जल संरक्षण, जल संवर्धन, पेयजल स्त्रोतों का रख-रखाव, हाथ धुलाई, शालेय एवं व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधी जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि निर्मल भारत अभियान के तहत यह रथ जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जल एवं स्वच्छता से संबंधित प्रचार-प्रसार और लोगों को जागरूक करेंगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अम्बिकापुर के कार्यपालन अभियन्ता श्री यू.के. राठिया ने बताया कि रथ 21 फरवरी को अम्बिकापुर के दरिमा मार्ग के 9 ग्राम पंचायत के भ्रमण उपरान्त 22 फरवरी को मैनपाट विकासखण्ड के 10 ग्राम पंचायत, 23 फरवरी को सीतापुर के रायगढ़ मार्ग पर 8 ग्राम पंचायत, 24 फरवरी को बतौली के सीतापुर रोड में 6 ग्राम पंचायत, 24 फरवरी को लुण्ड्रा विकासखण्ड के 7 ग्राम पंचायत, लखनपुर विकासखण्ड के बिलासपुर मार्ग में 7 ग्राम पंचायत और 25 फरवरी को उदयपुर विकासखण्ड के बिलासपुर मार्ग के 5 ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगा।