सूरजपुर में सिलसिलेवार चोरी के चार मामलों का खुलासा, चोरों से 50 हजार रूपये का माल बरामद

सूरजपुर

सूरजपुर पुलिस के मुताबिक पिछले  31 मार्च और 3, 4 और 5 अप्रैल 2014 को सिलसिलेवार  महगवां चौक निवासी प्रार्थी प्रवीण तिवारी शिक्षक के घर से लोहे का चारा काटने वाला गड़ासा एवं दो नग फावड़ा चोरी होने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 142/14 धारा 458, 380, 34, वकील काँलोनी सूरजपुर निवासी डी0आर0 भगत के घर से रात में एक सोने का मंगल सूत्र, कान बाली, नाक छुछिया, चांदी का पायल एवं सिक्का, एक मोबाईल सेट की चोरी के रिपोर्ट पर अप.क्र. 147/14 धारा 457, 380, नेहरूपार्क सूरजपुर निवासी ऋषिराज जिंदल के यहाँ से एक हजार रूपये 10-10 के नोट नगदी, चांदी का पायल, एक मोबाईल सेट की चोरी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 149/14 धारा 457, 380 एवं इदगाह मोहल्ला सूरजपुर निवासी विषाल साहू के यहाँ एक मोबाईल सेट की अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट थाना सूरजपुर में अप.क्र. 157/14 धारा 380 के तहत अपराध पंजीबद्व की गई थी। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के मददेनजर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस. सोरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोटटा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सूरजपुर एमआर कष्यप एवं एएसआई सरफराज फिरदौसी सहित अन्य कर्मचारियों की टीम गठित कर लगातार हो रही चोरी की वारदातों को मद्देनजर चोरों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु निर्देषित किया। गठित पुलिस टीम के द्वारा नेहरूपार्क सूरजपुर में चोरी हुये मोबाईल सेट का आईएमईआई नम्बर की जानकारी प्राप्त की गई जो पाया गया कि आरोपी चैनप्रकाश उर्फ राजू पिता संतलाल पनिका निवासी महगवां थाना सूरजपुर के द्वारा अपनी माँ के नाम से नया सीम लेकर उक्त चोरी के मोबाईल सेट में उपयोग किया जा रहा है। CHORI 2जिस पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल आरोपी चैनप्रकाष को पकड़ा गया, आरोपी से पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि षिवप्रसाद पिता घुरन उम्र 35 साल सा0 महगंवा के साथ मिल कर प्रार्थी ऋषिराज जिंदल एवं डी0आर0 भगत के घर चोरी करना एवं स्वयं अकेले के द्वारा विषाल साहू का मोबाईल चोरी करना एवं प्रवीण तिवारी के घर महगंवा से दो फावड़ा अपने साथी मोहम्मद ऐजाज पिता मोहम्मद मोहसिन उम्र 22 साल निवासी महगंवा के साथ मिलकर अलग-अलग समय पर चोरी कर मषरूका को बटवारा कर लिये थे एवं चोरी गये मोबाईल में से एक मोबाईल को एक अपचारी बालक को बिक्री कर दिया था जिसका रकम दो हजार रूपये बाकी रकम खाने पीने में खर्च कर देना बताया व सोने चांदी के जेवरात को अपने-अपने कब्जे से बरामद कराये हैं इसी पतासाजी दौरान एक अन्य आरोपी पवन राजवाडे पिता मोहरलाल राजवाडे़ उम्र 19 निवासी महगंवा से एक नोकिया मोबाईल मिला जिसके संबंध में रिपोर्ट नहीं होने से एवं आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने से चोरी का मषरूका होने के संदेह पर धारा 41(1-4) जाफौ, 379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है। कुल बरामदगी लगभग 50 हजार रूपये का किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है मामले के मुख्य आरोपी चैनप्रकष उर्फ राजू उर्फ पथीया के विरूद्व पूर्व में भी कई मामले पंजीबद्व किया गया है जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त सभी आरोपियों को विधिवित गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय सूरजपुर में पेष किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोटटा, थाना प्रभारी सूरजपुर एम0आर0 कष्यप, एसआई एस0पी0 खाखा, रामेन्द्र सिंह, एएसआई सरफराज फिरदौसी, प्र0आर0 संजय सिंह, वरूण तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक जिलेन्द्र सिंह, हेरमन टोप्पो, राहुल गुप्ता, अदीप प्रताप सिंह, संतोष सोनी, दिलीप सिंह, मुन्ना प्रसाद एवं कृष्णकांत पाण्डेय सक्रिय रहे।