अम्बिकापुर 29 मई 2014
- कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर का किया औचक निरीक्षण
- डाॅक्टरों को समय पर आने के निर्देश
सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने आज सवेरे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर का निरीक्षण कर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया और डाॅक्टर एवं कर्मचारियों को समय पर अस्पताल आने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लंबे समय से अनुपस्थित रह रहे कर्मचारी सेहत राम को निलंबित कर दिया तथा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए शेष अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है। डाॅक्टर जायसवाल को स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापगढ़ में पूर्णकालिक डयूटी करने निर्देशित किया गया है। शव वाहन के ड्राइवर को समय पर उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के बीपीएम को जननी सुरक्षा योजना के तहत हितग्राहियों को चेक समय पर नहीं देने के कारण आगामी माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत हितग्राहियों को दिए जाने वाले लाभ के बारे में संज्ञान लेते हुए विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक सभी प्रकरणों का चेक तत्काल वितरित करने के निर्देश् दिए है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनाये जा रहे स्मार्ट कार्ड की जानाकरी ली और डाटाबेस पूर्णतः आॅनलाईन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी रिकार्ड अद्यतन होने चाहिए तथा हितग्राहियों को प्रसूती के पश्चात चेक का भुगतान होना चाहिए। श्रीमती सैन ने अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर को अस्पताल का हर माह निरीक्षण करने तथा रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए ओपीडी कक्ष ड्रेसिंग रूम, किचन, जनरल वार्ड ,महिला वार्ड आदि का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन प्रभारी को क्षेत्र में भ्रमण हेतु रोस्टर तैयार करने तथा लोगों की इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए है। उन्होंने हाजरी रजिस्टर का अवलोकन करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। तथा एक दिन का अवैतनिक साथ ही लेखा संबंधी व रजिस्टर व अन्य पंजियों का अवलोकन कर उसे अद्यतन करने के निर्देश दिए है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने चिकित्सकों के मरीज देखने का समय, दवा वितरण, जननी सुरक्षा, टीकाकरण, बेड में भर्ती मरीजों की स्थिति तथा अस्पताल से उनको मिलने वाली सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने अस्पताल में चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को स्वच्छ पेयजल एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
श्रीमती सैन नेभर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य तथा इलाज के संबंध में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा।कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को नियमित रूप से गर्भवती माताओं एवं बच्चों को टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीमारियों से बचने के लिए मितानिनों को उपलब्ध कराए गए दवाओं की जानकारी प्राप्त की। श्रीमती सैन ने बीएमओ को अपने मैदानी अमलों से निरन्तर सम्पर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की बीमारी की सूचना पर स्वास्थ्य अमला सजगतापूर्वक कार्रवाई सुनिश्चित करे कलेक्टर ने कहा कि प्राथमिक उपचार की दवाइयां एन.एम, मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर और मितानिनों के पास उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करें।