सिद्दार्थ सिंह अम्बिकापुर के पहले एन. आई. एस धारक तैराकी प्रशिक्षक बने……..

अम्बिकापुर 

केरल के त्रिवेन्द्रम से भारतीय खेल प्राधिकरण में 6 सप्ताह का तैराकी प्रशिक्षण प्राप्त कर नगर के  होनहार खिलाड़ी सिद्धार्थ प्रताप सिह आज अम्बिकापुर वापस लौट आये ।  14 मई 2014  से  26 जून 2014 सिधार्थ ने भारतीय खेल प्राधिकरण मे तैराकी का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया ।  निश्चित रुप से सिधार्थ के इस अनुभव का लाभ जिले और शबर के तैराको को भी मिल सकेगा।  जिस प्रकार से अम्बिकापुर में तैराकी के प्रति लोगो मे रुझान बढ रहा है , उसमे कहीं न कहीँ सिद्धार्थ सिह का योगदान भी काफी महत्वपूर्ण है ।  अम्बिकापुर तरनताल में प्रतिदिन ५० से १०० तैराक और रज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले  अम्बिकापुर के विद्यालयो के नन्हे तैराक और अम्बिकापुर जिले के विभिन्न विकसखण्डो के नियमित रुप से  प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कस्तुरबा आवासीय विद्यालय की बालिकाओ को  इसका फ़ायदा मिलेगा। सिद्धार्थ सिह पहले भी तरणताल मे तैराको को  प्रशिक्षण  देते रहे है और अब निकट भविष्य में अगस्त माह में होने वाली विद्यालयीन राज्य स्तरीय तैराकी तथा सीनियर ओपेन राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिये तैराको को उनसे लाभ प्राप्त हो सकेगा ।  सिद्धार्थ  सिह तैराकी में एन. आई. एस. प्रमाणपत्र धारक प्रथम सिद्धार्थ सिह तैराकी में एन. आई. एस. प्रमाणपत्र धारक अम्बिकापुर के प्रथम प्रशिक्षक बने है ।
                           

जिला तैराकी संघ सरगुजा अम्बिकापुर के संरक्षक – ईजी. सोमनाथ सिंह , आलोक दुबे ,सुरेश शर्मा ,अध्यक्ष – गुरप्रीत सिंह बाबरा ,उपाध्यक्ष- डा विश्वजीत जायसवाल हरपाल सिंह बाबरा, गुरुपाल सिह कथुर, अमॄत मिंज, प्रवीण गुप्प्ता, डी के सिह बीनु मुथैई , अजय त्रिपठी ,आशुतोष शुक्ल , मनीष ली , अंगज सिह , तरुण दुबे ,सुधीर सिह , कृष्णा कुमारअग्रवाल ,राजेश कुमार दुबे, हेमंत भरद्वाज,गुरविंदरपाल सिंह  , पार्थ भट्टाचार्य , डा. सुनीलअग्रवाल ने , सिद्धार्थ सिहं .के इस उपलब्धि के लिये उनका सराहना करते हुये शुभकामनाए दी है।