सरगुजा जनसंपर्क कार्यालय के समाचार..

खेतिहर श्रमिकों को मिलेगा अटल खेतिहर मजदूर बीमा का लाभ
योजना के तहत बीमित श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी शिष्यवृति
कलेक्टर ने दिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश
अम्बिकापुर 07 जनवरी 2014
कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना ने आज समय सीमा की बैठक में जिले के खेतिहर मजदूरों को ’अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना’ का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि योजना के तहत ढाई एकड़ तक कृषि भूमि धारक खेतिहर मजदूरों अथवा दूसरे के खेतों में काम करने वाले मजदूरों और उनके बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा। गरीबी रेखा के नीचे अथवा उसके आसपास जीवन-यापन करने वाले खेतिहर मजदूर भी इस योजना के लिए पात्र होंगे। बीमा के लिए मजदूरों को किसी तरह का प्रीमियम देना नहीं पड़ेगा।
कलेक्टर ने बताया कि अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना के तहत ऐसे खेतिहर मजदूर, जिनकी आयु 18 से 59 वर्ष के बीच है, उन्हें बीमा योजना का लाभ मिलेगा, लेकिन ऐसे मजदूर जिन्हें भारत सरकार अथवा राज्य सरकार की अन्य किसी बीमा योजना का लाभ मिल रहा है, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। इस योजना की वार्षिक प्रीमियम राशि दो सौ रूपए है, जिसमें से 100 रूपए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम को दिया जाएगा और शेष 100 रूपए की राशि भारत सरकार से भारतीय जीवन बीमा निगम को सीधे प्राप्त होगी। योजना के अनुसार बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके द्वारा नामित व्यक्ति को 75 हजार रूपए और सामान्य मृत्यु होने पर 30 हजार रूपए की राशि मिलेगी। इसी तरह दुर्घटना में बीमित व्यक्ति के स्थाई पूर्ण अपंगता होने पर 75 हजार रूपए और दुर्घटना में एक आंख अथवा एक हाथ-पैर भंग होने पर 37 हजार 500 रूपए की रामिश मिलेगी। बीमित व्यक्ति के अधिकतम दो बच्चों को नौवीं से बारहवीं कक्षा एवं आई.टी.आई. में पढ़ाई के दौरान प्रतिमाह 100 रूपए की छात्रवृति भी मिलेगी। बीमित व्यक्ति की मृत्यु अथवा दुर्घटना होने पर उन्हें दावा प्रपत्र भरकर संबंधित जनपद पंचायत में जमा करना होगा। दावा प्रपत्र के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र, पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट, पुलिस में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट और स्थायी अपंगता होने पर मान्यता प्राप्त चिकित्सक का प्रतिवेदन संलग्न करना होगा। जनपद पंचायत कार्यालय द्वारा दस दिनों के भीतर दावा प्रकरण भारतीय जीवन बीमा निगम को भेजा जाएगा। बीमा निगम दस दिनों के भीतर बीमा राशि का भुगतान करेगा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि सभी पात्र हितग्राही योजना से लाभान्वित हो सके।
जिला जनदर्शन में 25 आवेदन प्राप्त
कलेक्टर ने दिए त्वरित निरकारण के निर्देश
अम्बिकापुर 07 जनवरी 2014
प्रति मंगलवार आयोजित होने वाले जिला जनदर्शन में आज 25 ग्रामीण एवं शहरी नागरिकों से आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए।
समय-सीमा की बैठक के पश्चात आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में मैनपाट तहसील के ग्राम कमलेश्वरपुर के निवासियों ने स्वत्व की भूमि रोपाखार बांध के डुबान में आ जाने से मुआवजा राशि दिलाए जाने हेतु आवेदन दिया है। ग्राम के अनुक साय ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा ग्राम रोपाखार में बांध का निर्माण कराया गया है, जिसमें किसानों की भूमि डुबान क्षेत्र में आ गया है। जिससे वे कृषि कार्य कर पाने में असमर्थ हैं। किसानों ने उक्त डुबान भूमि का मुआवजा दिलाने कलेक्टर से आग्रह किया है। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियन्ता को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विकासखण्ड उदयपुर के ग्राम कुमदेवा के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर लगाने आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में आठ मोहल्ले हैं, जिसमें एक ही ट्रासफार्मर वर्तमान में चालू है। जिससे लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों ने एक अन्य ट्रासफार्मर लगाने कलेक्टर से आग्रह किया है।
अम्बिकापुर नगर पालिक निगम अन्तर्गत बौरीपारा निवासी श्रीमती कुसुम जायसवाल ने में अतिरिक्त विद्युत बिल देने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा नियमानुसार विद्युत बिल से अधिक बिल दिया गया है, जो कि व्यवहारिक नहीं है। उन्होंने जांच कर विद्युत बिल में कटौति कर वास्तविक बिल भेजने का आग्रह किया है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियन्ता को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। विकासखण्ड लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत गेरसा के राशन कार्डधारियों ने प्रति माह राशन कार्ड से शक्कर एवं मिट्टी तेल नहीं मिलने की शिकायत की है।
जनदर्शन में आज अतिक्रमण, नाली निर्माण, अनुकम्पा नियुक्ति, राशन कार्ड, वन भूमि पट्टा संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन कार्यक्रम में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल, वनमण्डलाधिकारी श्री विवेक आचार्य, अपर कलेक्टर श्री निर्मल तिग्गा सहित सभी विभाग के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

 

नगरीय निकायों की संभागीय समीक्षा बैठक अब 22 जनवरी को
अम्बिकापुर 07 जनवरी 2014
सरगुजा संभाग अन्तर्गत आने वाले नगरीय निकायों के अधिकारियों की संभागीय समीक्षा बैठक अब 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कमिश्नर डाॅ. बी.एस. अंनत ने नगर निगम अम्बिकापुर एवं चिरमिरी के आयुक्त, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़, सूरजपुर, शिवपुर-चरचा, जशपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा नगर पंचायत प्रेमनगर, लखनपुर, जरही, राजपुर, कुसमी, प्रतापपुर, वाड्रफनगर, भटगांव, विश्रामपुर, सीतापुर, बलरामपुर, रामानुजगंज, झगराखाड़, खोंगापानी, नईलेदरी, पत्थलगांव, बगीचा, कोतबा एवं कुनकुरी के मुख्य नगर पंचायत अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक मंे उपस्थित होने कहा है। गौरतलब है कि पूर्व में यह बैठक 9 जनवरी को आयोजित की जानी थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी विभागीय समीक्षा बैठक अब 23 जनवरी को
अम्बिकापुर 07 जनवरी 2014
सरगुजा संभाग के कमिश्नर डाॅ. बी.एस. अनंत शिक्षा एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों तथा विभागीय निर्माण कार्यों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक अब 23 जनवरी को अपरान्ह 2 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में लेंगे। उन्होंने सरगुजा, कोरिया एवं जशपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बलरामपुर एवं सूरजपुर के परियोजना अधिकारी, अम्बिकापुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज एवं सूरजपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियन्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला परियोजना समन्वयक, साक्षरता समिति के जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, गृह निर्माण मण्डल तथा जल संसाधन के कार्यपालन अभियन्ता को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने कहा है। गौरतलब है कि पूर्व में यह बैठक 8 जनवरी को आयोजित की जानी थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

 

खनिज, आबकारी, परिवहन संबंधी विभागीय कार्यों की संभागीय समीक्षा
बैठक अब 23 जनवरी को
अम्बिकापुर 07 जनवरी 2014
सरगुजा संभाग के कमिश्नर डाॅ. बी.एस. अनंत खनिज, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यक कर एवं पंजीयन विभाग से संबंधित विभागीय कार्यों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक अब 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में लेंगे। उन्होंने सरगुजा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के खनिज अधिकारी, आबकारी अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, वाणिज्यक कर अधिकारी एवं जिला पंजीयक को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने कहा है। गौरतलब है कि पूर्व में यह बैठक 8 जनवरी को आयोजित की जानी थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

 

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
पंचायत शिक्षकों के वेतन हेतु 66.28 लाख पुनराबंटित
अम्बिकापुर 07 जनवरी 2014
जिला पंचायत सरगुजा द्वारा सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अन्तर्गत कार्यरत व्याख्याता पंचायत के वेतन भुगतान हेतु 66 लाख 28 हजार रूपए पुनराबंटित किया गया है। लेखाधिकारी ने तीनों जिलों के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्राप्त आबंटन के आधार पर शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करने कहा है। वेतन भुगतान के लिए सरगुजा जिले के जनपद पंचायतों को कुल 31 लाख 34 हजार रूपए, सूरजपुर जिले को  20 लाख 32 हजार तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को 14 लाख 62 हजार रूपए पुनराबंटित किया गया है।
सरगुजा जिलान्तर्गत जनपद पंचायत अम्बिकापुर के लिए 6 लाख 72 हजार, लखनपुर के लिए 4 लाख 64 हजार, उदयपुर के लिए 4 लाख 74 हजार, लुण्ड्रा के लिए 4 लाख 90 हजार, बतौली के लिए 3 लाख, सीतापुर के लिए 3 लाख 64 हजार एवं मैनपाट विकासखण्ड के लिए 3 लाख 70 हजार रूपए पुनराबंटित किए गए है। सूरजपुर जिलान्तर्गत जनपद पंचायत सूरजपुर के लिए 6 लाख 30 हजार, रामानुजनगर के लिए 2 लाख 24 हजार, प्रेमनगर के लिए 1 लाख 46 हजार, ओड़गी के लिए 80 हजार, भैयाथान के लिए 5 लाख 18 हजार पुनराबंटित किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिलान्तर्गत बलरामपुर जनपद के लिए 3 लाख 8 हजार, रामचंद्रपुर के लिए 2 लाख 6 हजार, राजपुर के लिए 2 लाख 90 हजार, वाड्रफनगर के लिए 2 लाख 14 हजार, कुसमी के लिए 2 लाख 6 हजार, शंकरगढ़ के लिए 2 लाख 38 हजार पुनराबंटित किया गया है।

 

बलरामपुर जिले के पंचायत शिक्षकों के वेतन हेतु 3.46 करोड़ पुनराबंटित
अम्बिकापुर 07 जनवरी 2014
जिला पंचायत सरगुजा द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सर्व शिक्षा अभियान अन्तर्गत कार्यरत शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के वेतन भुगतान हेतु 3 करोड़ 46 लाख 97 हजार 500 रूपए पुनराबंटित किया गया है। लेखाधिकारी ने बलरामपुर जिल के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्राप्त आबंटन के आधार पर शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करने कहा है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिलान्तर्गत बलरामपुर जनपद के लिए 57 लाख 32 हजार 300, रामचंद्रपुर के लिए 74 लाख 37 हजार 200, राजपुर के लिए 45 लाख 60 हजार, वाड्रफनगर के लिए 81 लाख 53 हजार, कुसमी के लिए 44 लाख 94 हजार, शंकरगढ़ के लिए 43 लाख 21 हजार रूपए पुनराबंटित किया गया है।

 

सूरजपुर जिले के पंचायत शिक्षकों के वेतन हेतु 34.50 लाख पुनराबंटित
अम्बिकापुर 07 जनवरी 2014
जिला पंचायत सरगुजा द्वारा सूरजपुर जिले के शिक्षा विभाग अन्तर्गत शहरी क्षेत्रों कार्यरत शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के वेतन भुगतान हेतु 34 लाख 50 हजार रूपए पुनराबंटित किया गया है। लेखाधिकारी ने सूरजपुर जिले के नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को प्राप्त आबंटन के आधार पर शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करने कहा है।
सूरजपुर जिलान्तर्गत नगर पालिका परिषद सूरजपुर के लिए 20 लाख, नगर पंचायत विश्रामपुर के लिए 4 लाख, प्रेमनगर के लिए 50 हजार, जरही एवं भटगांव नगर पंचायत हेतु 1-1 लाख तथा नगर पंचायत प्रतापपुर के लिए 8 लाख रूपए का पुनराबंटन किया गया है।