अम्बिकापुर
नरेन्द्र मोदी कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवे दिन पहला मैच ब्लु स्टार व स्व0 धीरेन्द्र मेमोरियल के बीच खेला गया, जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लु स्टार की टीम निर्धारित 12 ओव्हरों में 101 रनों का बड़ा लक्ष्य दी, जिसके जवाब में स्व0 धीरेन्द्र मेमोरियल की टीम टुर्नामेंट का दुसरा न्युनतम स्कोर बनाते हुए 33 रनों पर ही ढेर हो गई। मुकाबले में ब्लु स्टार 67 रनों से विजयी रहा। मैच में के मैन आफ द मैच अभय चैबे रहे, जिन्होने अबतक हुए मैचों में सर्वाधिक 06 विकेट लेते हुए अपने टीम के लिए नाबाद 14 रन बनाया, जिन्हे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिभूमि के विशेष संवाददाता याग्यवल्क्य मिश्र ने पुरस्कृत किया।
दूसरे मैच में एक टीम के न आने के कारण कमेटी ने सक्षरता क्रिकेट क्लब को वाँक ओव्हर दिया।
तीसरा मैच डी0आर0 यूथ क्लब व एस0बी0आर0 क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें डी0आर0 यूथ क्लब ने टास जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लेकर 85 रन बनाये, जिसके जवाब में एस0बी0आर0 क्रिकेट क्लब की टीम 70 रन ही बना सकी। 15 रनों से डी0आर0 यूथ क्लब की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। मैच के मैन आँफ द मैच षिवराज सिंह रहे, जिन्हे मैच के मुख्य अतिथि षिषु रोग विषेषज्ञ डाँ. वैभव जायसवाल ने पुरस्कृत किया।
चौथा मैच शास्त्री एग्रो इन्डट्रीज व डी. सी. सी. के मध्य खेला गया। मैच में टास जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी डी.सी.सी. की टीम ने 109 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब मे शास्त्री एग्रो इन्डट्रीज की टीम 52 रन ही बना सकी, डी.सी.सी. ने 56 रनों से जीत हासिल की। मैच के मेन आँफ द मैच कपिल रहे, जिन्हे मैच के मुख्य अतिथि गोपाल पाण्डेय ने पुरस्कृत किया।
मैच में अम्पायर अविनाष भट्टाचार्य, चन्द्रेष नंदन झा, पीयुष त्रिपाठी एवं विकास पाण्डेय रहे। इस अवसर पर मनमोहक कामेन्ट्री संतोष शुक्ला, गोपाल पाण्डेय एवं शानु कष्यप ने की। समिति की ओर से जन्मेजय मिश्रा, पीयुष त्रिपाठी, निष्चल सिंह, दिपांकर गुप्ता, शंभु सोनी, मनोज कंसारी, देव वर्मा, दिव्यांषु केषरी, वेदांत तिवारी, विकास देव ठाकुर, सहित समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।