अम्बिकापुर मे ATM बोले तो “आल टाईम मेंटेनेंस”

AXIS BANK ATM , AMBIKPAUR
AXIS BANK ATM , AMBIKPAUR

अम्बिकापुर 

“आल टाईम मनी ” नही  “आल टाईम मेंटेनेंस”  अगर देखना हो तो आप अम्बिकापुर के विभिन्न एटीएम का दौरा कर सकते है। आपके पास समय हो चाहे नही, गाडी मे पेट्रोल हो चाहे नही, लेकिन उससे अम्बिकापुर के बैंक प्रबंधन को कोई फर्क नही पडता। क्योकि शहर के ज्यादातर एटीएम खासकर SBI के एटीएम मे अगर आप अपनी जरुरत के लिए रुपए निकालने जा रहे है । तो मत जाईए , बल्कि पडोसी से उधार मांग लीजिए।

Axis Bank ATM water dripping inside making trouble
Axis Bank ATM Water Dripping Inside

 

 

लेकिन इन सब से हटकर एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है,, दरअसल शहर के देव होटल वाले मार्ग पर जोडा पीपल जाने वाले तिराहे पर स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम इन दिनो रुपयो के साथ पानी भी उगल रहा है। और ये पानी एटीएम एटीएम रुम के अंदर इस कदर जमा रहता है कि अगर आप की नोट या एटीएम कार्ड उसमे गिर गया , तो फिर आपती मेहनत की कमाई मे भी पानी फिर सकता है।

 

 

सुनकर हैरान तो हो गए होगे, लेकिन ये सच भी है कि एटीएम मे लगा एक उपकरण मे सप्ताह से तकनीकी खराबी होने के कारण उससे लगातार पानी टपक रहा है , और पानी के टपकने से आप को एटीएम मे भरे पानी से गुजरना पड सकता है। लेकिन बेहतर बैंकिग का दावा करने वाले एक्सिस बैंक प्रबंधन को शायद बेहतर बैंकिक पर भरोसा है,, ना कि ग्राहको की अन्य सुविधा की।