अम्बिकापुर मे चोरी के तीन मामलो का खुलासा… तीन नाबालिग पकडाए।

अम्बिकापुर

पुलिस अधीक्षक सरगुजा से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19.02.2014 को थाना गांधीनगर क्षेत्र में पुलिस गश्त के दौरान 03 संदिग्ध नाबालिक लड़के घूमते पाये गये, उक्त लड़कों के पास ज्यादा संख्या में मोबार्इल मिलने पर पुलिस को उनके गतिविधियों पर संदेह हुआ, पुलिस द्वारा तीनों नाबालिक लड़कों से विस्तृत रूप से पूछताछ करने पर इनके द्वारा अपना नाम क्रमश: अनुज तिग्गा पिता आनंद प्रकाश तिग्गा उम्र 14 वर्ष, राहुल तिग्गा पिता कलाबेक तिग्गा उम्र 14 वर्ष तथा सनी मुखर्जी उर्फ पप्पु पिता रवि मुखर्जी उम्र 14 वर्ष निवासी गोसीडबरा, बिशुनपुर खुर्द थाना जयनगर बताया गया।
उपरोक्त तीनों नाबालिक लड़कों द्वारा दिनांक 19.02.2014 को सीएसर्इबी आफिस गांधीनगर में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करना स्वीकार किया गया तथा सीएसर्इबी आफिस से कम्प्यूटर की-बोर्ड चोरी करना एवं एटीपी मशीन को नुकसान करना बताया गया। इनमें से एक आरोपी अनुज तिग्गा द्वारा दिनांक 17.02.2014 को अपने अन्य दो साथी धनी अवतार तथा अमन निवासी गोसीडबरा, बिशुनपुर खुर्द के साथ जयनगर थाना क्षेत्रांतर्गत केन्द्रीय स्कूल के पास सिथति ग्रामीण बैंक में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास करना स्वीकार किया गया।
इन तीनों आरोपियों के पूछताछ एवं निशानदेही पर विभिन्न कंपनियों के 14 नग मोबार्इल, 05 नग विडियोगेम, 01 नग कम्प्यूटर की-बोर्ड तथा 02 नग छोटा सब्बल पुलिस द्वारा बरामद किया गया।  थाना गांधीनगर में अपराध क्रं. 3914 धारा 457, 380, 34 भादवि एवं इस्तगासा क्रं. 0314 धारा 41(1-4) जा.फौ.379 भा.द.वि. कायम कर तीनों नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय बाल न्यायालय अमिबकापुर में पेश किया गया। उक्त नाबालिक लड़के मौज-मस्ती के उददेश्य से हाटलढाबाछोटे दुकानों में चोरी करते थे तथा प्रयास सफल होने पर सीएसर्इबी आफिसबैंक में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा जयनगर थाना क्षेत्रांतर्गत केन्द्रीय स्कूल के पास सिथति ग्रामीण बैंक में चोरी के अन्य दो आरोपी धनी अवतार एवं अमन की तलाश की जा रही है। नाबालिक लड़कों से पूछताछ करने पर इनसे इलाके में इस प्रकार के चोरी करने वाले अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त हुर्इ, जिनकी तस्दीक कर पुलिस द्वारा अगि्रम कार्यवाही की जावेगी।