चक्का जाम करने प्रयास..यूथ इंटक कार्यकर्ता गिरफ्तार..

अम्बिकापुर मे आज यूथ इंटक कार्यकर्ताओ ने थाना चौक मे आज मायापुर के बुनियादी समस्याओ को लेकर चक्का जाम करने का प्रयास किया। लकीन पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया । दरअसल इंटक के प्रदेश गिरफ्तार शैलेन्द्र  प्रताप सिंह के अगुवाई मे आज दर्जनो कार्यकर्ताओ ने जैसे हे थाना चौक मे जैसे ही चक्का जाम करने की कोसीस की वैसे ही पहले से वंहा तैनात पुलिस कर्मियो ने उनको गिरफ्तार कर लिया । बाद मे मुचलका पर सभी के जमानत हुई ।

Random Image